December 24, 2024

बैजनाथ पुलिस ने 12 बोतल अवैध देशी शराब के साथ किया एक अभियुक्त गिरफ्तार

 

बागेश्वर ।  पुलिस अधीक्षक  बागेश्वर के आदेशानुसार अवैध शराब/मादक पदार्थों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत  पुलिस उपाधीक्षक  बागेश्वर के पर्यवेक्षण में आज दिनांकः 03-06-2020 को थानाध्यक्ष बैजनाथ के निर्देशन में* पुलिस टीम द्वारा शान्ति-व्यवस्था ड्यूटी के दौरान टी0आर0सी0 बैजनाथ के पास अभियुक्त अनिल कुमार पुत्र श्री सुरेश राम निवासी- ग्राम- घेटी, तह0- गरूड़, जनपद बागेश्वर* को 12 बोतल अवैध देशी शराब गुलाब के साथ गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में थाना बैजनाथ में अभियुक्त उक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0- 30/20 धारा- 60 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया।

पुलिस टीम में  आरक्षी ना0पु0 प्रेम सिंह आरक्षी ना0पु0 नीरज वाणी रहेे।