बागेश्वर मे कोरोना वॉरियरों को समानित किया
बागेश्वर। बागनाथ फड़ व्यावसाय कल्याण समिति से जुड़े लोगों ने नगर पालिका के अध्यक्ष, ईओ समेत पर्यावरण मित्रों को समानित किया। वक्ताओं ने कोरोना संक्रमण को हराने के लिए किये प्रयासों पर पर्यावरण मित्रों समेत पालिका की कार्यप्रणाली की सराहना की। इस दौरान पालिका परिसर में छायादार और फलदार पौधे रोपे गए।
समिति से जुड़े लोग शनिवार की सुबह पालिका सभागार में गए। यहां पहुंचकर समिति के सदस्यों ने पर्यावरण मित्रों को समानित किया। इसके बाद पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल, ईओ राजदेश जायशी आदि को भी समानित किया। वक्ताओं ने कहा कि कोरोना संक्रमण रोकने के लिए पालिका ने बेहतरीन काम किया है। नगर में फॉगिंग करने, सेनेटाइज करने के अलावा सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। पर्यावरण मित्र सुबह से लेकर शाम तक पूरी ईमानदारी से काम किया है। इसके अलावा घर-घर कूड़ा निस्तारण के लिए रखी गई महिलाओं ने अपनी बेहतर भूमिका निभाई है। समिति अध्यक्ष किशन राम, सचिव भीम कुमार ने पालिका की भूमिका की सराहना की। इसके अलावा वृक्ष मित्र किशन सिंह मलड़ा के नेतृत्व में पालिका परिसर में पौधरोपण किया।