December 23, 2024

अब आशा बांटेगी होम्योपैथी दवा , बढ़ेगी प्रतिरोधक क्षमता

बागेश्वर , गरुड़ ।  जिलाधिकारी रंजनाराजगुरू के निर्देशन में कोरोना वायरस सक्रंमण के बढ़ते प्रभाव को कम करने एवम् प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु होमियोपैथिक चिकित्सालय बैजनाथ , में होमियोपैथिक विभाग के डॉ0 हरपाल सिंह व डॉ सिमरनजीत कौर प्रभारी चिकित्साधिकारीयों द्वारा गढसेर, गागरी- गोल, दरसानी, टीट बाज़ार, भकुनखोला, आदि क्षेत्र की 22 आशा कार्यकत्रियों व आशा फैसलिटेटर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बैजनाथ मे होमोपाथिक ट्रेनिंग प्रदान करने के उपरांत अपने क्षेत्र मे आर्सेनिक-एलबम 30, दवा वितरित करने हेतु किट के रूप में उपलब्ध कराई गयीं तथा स्थानीय लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक किया भी किया गया।