December 23, 2024

दूधिला में 8 क़वारन्टीन गए घर ,एसडीएम ने दी सोसल डिस्टेंसिग की सख्त हिदायत

 

बागेश्वर गरुड़ ।  उप जिलाधिकारी गरूड़ जयवर्द्धन शर्मा ने अवगत कराया है कि पंचायत भवन दुधिला में क्वारंटाइन किये गये 8 प्रवासियों द्वारा 14 दिन की क्वारंटाइन अवधि पूर्ण करने के उपरान्त उनको उनके घरों के लिए भेजा गया। रवाना करने से पूर्व सभी व्यक्तियों का चिकित्सा टीम द्वारा चिकित्सा परीक्षण एवं जॉच की गयी जिसमें सभी व्यक्ति सामान्य पाये गये, जिन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करने एवं मास्क एवं सनेटार्इजर का उपयोग करने को कहा।