अवैध अंग्रेजी शराब का परिवहन करने पर 108 पव्वों के साथ कोतवाली पुलिस ने किया एक अभियुक्त गिरफ्तार
बागेश्वर । पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के आदेशानुसार अवैध शराब/मादक पदार्थों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर के पर्यवेक्षण में* आज दिनांकः 07-06-2020 को *प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बागेश्वर के निर्देशन में* पुलिस टीम द्वारा कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग/शान्ति-व्यवस्था ड्यूटी के दौरान कमेडी मोड़, रवाईखाल के पास *अभियुक्त सुंदर सिंह फर्स्वाण पुत्र श्री लाल सिंह निवासी- ग्राम- ओखलसों, राजस्व क्षेत्र- रवाईखाल, तह0/जिला- बागेश्वर* को बुलेरो वाहन संख्या: UK- 02-TA-1504 में शराब का परिवहन करते हुवे अवैध 108 पव्वे अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में कोतवाली बागेश्वर में अभियुक्त उक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0- 119/20 धारा- 60/72 आबकारी अधिनियम बनाम सुन्दर सिंह में अभियोग पंजीकृत कर, शराब की तस्करी में प्रयुक्त वाहन बुलेरो संख्या: UK- 02-TA-1504 को सीज किया गया।
पुलिस टीम में उ0नि0 जीवन सिंह चुफाल कां0 भगत सिंह पांगती कां0 जितेंद्र तिवाड़ी कां0 संतोष राठौर रहे।
पुुुलि के अनुसार अवैध शराब/मादक पदार्थों के विरुद्ध अभियान लगातार जारी है