December 24, 2024

मछर भगाने को लगाए गए धुएं से भड़की आग, गोशाला जली

बागेश्वर। तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत खर्ककानातोली के बैसानी तोक में मछरों को भगाने के लिए लगाए गए धुएं से आग भड़क गई। आग ने पास में बनी गोशाला को अपनी चपेट में ले लिया। थोड़ी ही देर में आग तेज होने लगी। आग की लपटें देखकर पशुपालक और उसके पड़ोसियों ने गोशाला के अंदर बंधे चार जानवरों को खोलकर बचा लिया, लेकिन गोशाला जलकर राख हो गई। सूचना के बाद राजस्व उपनिरीक्षक ने घटनास्थल का मौका मुआयन कर रिपोर्ट तहसील प्रशासन को सौंप दी है। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की देर शाम सात बजे ग्राम पंचायत खर्ककानातोली के बैसानी तोक निवासी हीरा सिंह ने अपने जानवरों को मछरों से बचाने के लिए पास में एक स्थान पर धुआं लगा रखा था और खुद घर के अन्य कार्य में लगा था। कुछ ही देर में धुएं को लगाई गई आग भड़क गई और गोशाला को अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते गोशाला भी जलने लगी। उस वक्त गोशाला में एक भैंस, दो बैल और एक अन्य जानवर बंधे थे। आग की तपिश के बाद वे भी इधर-इधर भागने की कोशिश करने लगे। आग की वाला बढ़ता देख कैलाश सिंह, भूपेंद्र सिंह, खीम सिंह आदि मौके पर पहुंचे। उन्होंने गोशाला में बंधे जानवरों को खोलकर बाहर निकाला। इससे गोशाला जलकर राख हो गई। यदि पड़ोसियों की नजर समय पर आग पर नहीं पड़ती तो जानवर गोशला में जिंदा जल जाते। सामाजिक कार्यकर्ता गणेश सुरकाली ने पशुपालन को अधिक से अधिक मुआवजा देने की मांग की है। ग्रामीणों की सूचना के बाद राजस्व उपनिरीक्षक कुंदन प्रसाद मौके पर पहुंचे। उन्हेांने अपनी रिपोर्ट तैयार कर तहसील प्रशासन को सौंप दी है।