November 22, 2024

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संया 1380 पहुंची

 

 

देहरादून। उत्तराखंड में सोमवार को कोरोना के 25 नए मरीज मिले। इसके साथ ही राय में कोरोना के कुल मरीजों की संया 1380 पहुंच गई है। सोमवार को सबसे अधिक आठ मरीज हरिद्वार जिले में सामने आए। जबकि पौड़ी में चार, बागेश्वर में दो, चमोली में एक, चपावत में दो, देहरादून में एक, नैनीताल में एक, रुद्रप्रयाग में दो, टिहरी में तीन और यूएस नगर जिले में भी एक मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है।  अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने बताया कि सोमवार को लैब से कुल 666 सैंपल की रिपोर्ट आई जिसमें से 25 पॉजिटिव जबकि 641 सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं। राय के विभिन्न अस्पतालों से सोमवार को कुल 583 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। जिसमें से सबसे अधिक 127 सैंपल अकेले यूएस नगर जिले के हैं। राय भर से अभी तक कुल 39133 सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं। जिसमें से 30620 सैंपल नेगेटिव आए हैं। जबकि 6150 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। राय में कोरोना मरीजों का डबलिंग रेट बढ़कर 16 दिन से अधिक हो गया है। जबकि संक्रमण दर 4.31 प्रतिशत है। 19 लाख लोग अभी तक आरोग्य सेतु एप से जुड़ चुके हैं।

 

You may have missed