July 1, 2024

पूर्व मंत्री तिलराज बेहड़ ने किया चुनाव प्रचार

रुद्रपुर ( आखरीआंख समाचार ) कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी नन्दलाल ने ट्रांजिट कैम्प वार्ड नम्बर 2 में जनसंपर्क किया और जन समस्याऐं सुनी।  पूर्व मंत्री तिलक राज बेहड़ ने कहा  कि वह भाजपा की तरह जनता से छल नहीं करेंगे। भाजपा ने विधानसभा चुनाव के दौरान कहा था कि यदि वह जीतते है तो सौ दिन के अन्दर नजूल पर बसे लोगों को मालिकाना हक दिलायेंगे परन्तु अब तक ऐसा कुछ भी नहीं हो पाया। श्री बेहड़ ने बताया कि महानगर रुद्रपुर में सिडकुल की स्थापना कांग्रेस के द्वारा की गई थी जिससे जनता को रोजगार मिला। कांग्रेस के कारण ही यहां आबादी बढ़ी है। जिन्हें अब भाजपा सरकार उजाड़ने में जुट गई है। भाजपा विधायक ने चुनाव के वत्तफ जनता को सौ दिनों में मालिकाना हक दिलाने का जो झूठा सपना लोगों को दिखाया था वह वो साकार नहीं कर पाये। उन्होनें लोगों सिर्फ गुमराह किया है। उन्होंने कहा कि जनता द्वारा मेयर प्रत्याशी को विजयी बनाये जाने के बाद उनका पहला काम नजूल पर बसे लोगों को मालिकाना कह दिलाना होगा। जिसके लिए वह हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक जाकर लड़ाई लडेगे। कांग्रेस से रुद्रपुर के मेयर प्रत्याशी नन्दलाल ने कहा कि भाजपा सरकार जनता को बेघर करने पर तुली है। भाजपा प्रत्याशियों द्वारा मालिकाना हक दिलाये जाने का ढ़ोंग रचा जा रहा है। पहले भी चुनाव के दौरान भाजपा ने मालिकाना हक दिलाने की बात कही थी लेकिन भाजपा हक दिलाने के बजाय उन्हें उजाड़ने में जुटी हुई है। इस मौके पर कांग्रेस महानगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा, एनएसयूआई के अध्यक्ष अभिषेक शुक्ला, अनिल शर्मा, रामधारी गंगवार, रणजीत राणा, सोनू सिंह, राजू सिंह, सूरज निषाद, सोनू निषाद, सूरज मण्डल, सूरज निषाद, कमल चोपड़ा, मनोज शर्मा, सुमित निषाद, भण्डारी निषाद, मदन मण्डल, पंकज निषाद, अभय कुमार, निर्भय सिंह, अर्जुन बिष्ट, सरोज निषाद, सोनू पासी, अभय निषाद, दीपक मौर्या आदि शामिल रहे।