May 19, 2024

बागेश्वर में अबतक आ चुके 27921 प्रवासी, 11 का चल रहा इलाज

बागेश्वर ।   कोराना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को रोकने हेतु  जनपद के ऐसे निवासी जो बाहरी क्षेत्रों में रोजगार आदि के दृष्टिगत निवास करते थें तथा वर्तमान समय में  विभिन्न क्षेत्रों से अपने गृह जनपद में आ रहें हैं, इन सभी प्रवासियों आदि को मेडिकल परीक्षण व स्क्रीनिंग के उपरान्त चिकित्सकीय परामर्श के अनुरूप  इन्हे होम ,फैसिलिटी एवम् इंस्टीट्यूशनल क्वारंटीन किया जा रहा हैं। इसके लिए जनपद में विभिन्न क्वारंटीन सेंटर आदि स्थापित कियें गयें। अब तक 27921 प्रवासी आ चुके है । जिनमें से 23656 प्रवासियों द्वारा 14 दिनों की क्वारंटीन  अवधि पूर्ण की का चुकी है।

वहीं दूसरी ओर जनपद में अब तक   40 कोरोना पॉज़िटिव केस आ चुके है जिनमे से  29 लोग अब तक टीक हो कर घर भी जा चुके है। अब जनपद में केवल 11 कोराना  पॉज़िटिव मरीज है जिनका उपचार कोविड हॉस्पिटल बागेश्वर में किया जा रहा है।