टैक्सी, बस व ट्रक संचालकों का टैक्स व ब्याज माफ करे सरकार
बागेश्वर। टैक्सी, बस, ट्रक तथा प्राइवेट वाहन संचालकों का टैक्स और ऋण ब्याज माफ करने की मांग मुखर होने लगी है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसडीएम के माध्मय से सीएम को ज्ञापन भेजकर वाहन स्वामियों की मांग को प्रमुखता से उठाया है। उन्होंने कहा कि कारोबार ठप होने से लोग परेशान हैं। सोमवार को कांग्रेस प्रदेश महामंत्री बालकृष्ण के नेतृत्व में कार्यकर्ता एसडीएम राकेश चंद्र तिवरा से मिले। उन्हें मुयमंत्री के नाम का संबोधित ज्ञापन सौंपा। उनका कहना है कि कोरोना काल में सभी वाहनों के पहिये ठप हो गए थे। अब थोड़ी वाहन चलाने की राहत मिली तो लोग महंगे किराये के कारण जाने से कतरा रहे हैं। गर्मी का पूरा सीजन निकल गया एक भी पर्यटक जिले में नहीं आया है। इस कारण टैक्सी, ट्रक, बस तथा अन्य प्राइवेट वाहनों का संचालन नहीं के बराबर हो रहा है। अधिकतर वाहन स्वामियों ने बैंक से लोन लेकर वाहन खरीदे हैं। अब उनके सामने बैंक की किस्त जमा करने का संकट गहरा गया है। उन्होंने सभी वाहन स्वामियों का टैक्स और ऋण ब्याज माफ करने की मांग की है। इसके अलावा किस्त जमा करने में भी छूट देने की मांग की है। ताकि कोई भी संचालक तनाव में न आए। सरकार को ऐसे वक्त में सभी की मदद करने को आगे आना चाहिए। ज्ञापन सौंपने वालों में सांसद प्रतिनिधि महेश पंत, बहादुर सिंह, राजा पांडेय, योगेश पूना, सुंदर आर्या, भुवन कांडपाल, अर्जुन कुमार, किशन कठायत आदि मौजूद थे।