बिग ब्रेकिंग : पर्यटन विभाग बस खरीद पर देने जा रहा 50% अनुदान, पहले आये पहले पाए कि होगी नीति
बागेश्वर । जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ति चन्द्र आर्या ने अवगत कराया हैं कि कोरोना संक्रमण के कारण विभिनन राज्यों एवं सूबे के विभिन्न जनपदो से भारी संख्या में प्रवासी जनपद में वापस आये हैं। उन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए पर्यटन विभाग द्वारा स्वरोजगार की कर्इ योजना संचालित की जा रही हैं। जिसकें अन्तर्गत बाहर से आने वाले प्रवासियों को अधिक से अधिक संख्या में स्वरोजगार के माध्यम से योजना का लाभ दिया जा सकें, इसके लिए विभाग द्वारा प्रवासियों एवं स्थानीय निवासियों हेतु वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना/पं0 दीनदयाल उपाध्याय गृह आवास योजना (होम स्टे) संचालित की जा रही है। जिससे अधिक से अधिक स्थानीय निवासी व प्रवासी पर्यटन विभाग द्वारा चलार्इ जा रही योजनाओं का लाभ ले सकें, वर्तमान में विभाग द्वारा प्रवासियों हेतु होटल, मोटेल, ढाबा, रैस्टोरेन्ट, बेकरी, माउण्टेन टैरेन बाइक, लाउण्ड्री एवं टैक्सी वाहन, बस व साहसिक पर्यटक के अन्तर्गत कैम्पों का कैम्पों का निर्माण हेतु उपकरण भी ले सकते है। इसके अतिरिक्त स्थानीय निवासी व प्रवासियों द्वारा अगर अपने क्षेत्र में पर्यटको को सुविधा देने हेतु अपने घर को पर्यटन विभाग में पंजीकरण करवा सकते है, व अपने पुराने घर का जीर्णोद्वार भी करा सकते है, व नये मकान का भी निर्माण करवा सकते है, जिससे अधिक से अधिक पर्यटक उनके गॉव में जाकर रात्रि निवास कर सकें, जिससे उन लोगो को स्वरोजगार प्राप्त होगी जहां एक ओर उनकी आर्थिकी भी मजबूत होगी वहीं दूसरी ओर पयालय को भी रोका जा सकेगा। प्रवासियों के लिए विभाग द्वारा पं0 दीनदयाल उपाध्याय गृह आवास योजना (होम स्टे) का संचालन किया जा रहा है। जनपद के इच्छुक नागरिको व प्रवासियों जो उक्त योजनाओं का लाभ उठाना चाहते हो वे अधिक से अधिक संख्या में शीघ्र ही अपना पंजीकरण नवीनीकरण व आवेदन पर्यटन कार्यालय बागेश्वर में कर सकते है। पर्यटन विभाग अधिक से अधिक उक्त आवेदकों को योजनाओं का लाभ देने जा रहा है। योजना में 33 प्रतिशत तक राज सहायता उपरोक्त योजना में दी जा रही है। उन्होंने यह भी अवगत कराया हैं कि उक्त के अतिरिक्त प्रदेश में पहली बार बस खरीदने के लिए वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना के तहत लाभार्थियों को 50 प्रतिषत की सब्सिटी या 15 लाख तक की छूट दी जायेगी, पहले बस खरीदने में 25 प्रतिषत सब्सिटी दी जाती थी, और बताया कि वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत बस खरीदने पर 50 प्रतिषत सब्सिटी की छूट दी जायेगी। बस का प्रकार-साधारण बस/पुश बैक 30 सीटर एवं 24 सीटर एवं वातानुकुलित बस/पुश बैक 26-28 सीटर एवं 42 सीटर बसों का संचालन-बस को उत्तराखण्ड परिवहन निगम के निर्धारित रूट्स अथवा अन्तर नगरीय रूट्स/स्थानो हेतु ही संचालित किया जायेगा परन्तु यह अनिवार्य होगा कि जिन नगरों/स्थानों के मध्य बस का संचालन किया जा रहा हो, उनमें से एक टर्मिनल (अर्थात यात्रा प्रारम्भ करने अथवा गन्तव्य ) उत्तराखण्ड राज्य के अन्तर्गत अवस्थित हो। बसो के बॉडी के दोनो ओर उत्तराखण्ड राज्य में पर्यटन का प्रचार-प्रसार करने वाली सामग्री को लगाना अथवा अंकित करना अनिवार्य होगा। अगर कोर्इ लाभाथ्र्ाी बस खरीदना चाहते है तो वह पर्यटन विभाग बागेश्वर में आवेदन कर सकते है। चयन का आधार पहले आवत पहले पावत के तहत योजना का लाभ दिया जायेगा, बसो की कीमत लगभग 30 से 35 लाख रहेगी, लाभाथ्र्ाी को योजना का लाभ लेने के लिए स्थार्इ निवास प्रमाण पत्र, पर्वतीय मार्गो में बस चलाने हेतु वैध लार्इसेन्स उपरोक्त समस्त योजना हेतु जिला स्तरीय स्क्रीनिंग समिति की बैठक 29 जून, 2020 को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में प्रात: 10:00 बजे विकास भवन सभागार में आयोजित होगी।