November 22, 2024

प्रधानों ने किया मनरेगा कार्यो में निर्माण सामग्री की निविदा का विरोध

 

चमोली।  प्रधानसंघ के आह्वान पर सोमवार को विभिन्न क्षेत्रों के प्रधानों ने ब्लॉक सभागार परिसर में पहुंचकर कार्य बहिष्कार कर मनरेगा कार्यो में निर्माण सामग्री की निविदा का विरोध किया। इस दौरान प्रधानों ने विकासखंड कार्यालय में तालेबंदी भी की। प्रधानों ने शीघ्र मांगों पर निर्णय न होने पर सामूहिक इस्तीफा देने की चेतावनी दी है। इस दौरान प्रधान संघ अध्यक्ष सुशील खंडूरी ने जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया को ज्ञापन भी प्रेषित किया। जिसमें उन्होंने बताया कि उन्होंने जिला विकास अधिकारी सहित भ्रमण पर आए पंचायती राजमंत्री अरविन्द पांडे को भी मनरेगा कार्यो में सामग्री की निविदा पहाड़ की भौगोलिक परिस्थिति के आधार पर निरस्त करने की मांग रखी थी लेकिन उन्हें आश्वासन दिया गया था। जिससे मजबूर होकर उन्हें अनिश्चितकालीन कार्यबहिष्कार व तालेबंदी जैसे कदम उठाने को विवश होना पड़ रहा है। ज्ञापन में संगठन उपाध्यक्ष गजेन्द्र चौधरी, महामंत्री गौतम मिंगवाल, कोषाध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद मैखुरी, मीडिया प्रभारी प्रदीप नेगी, संरक्षक महेन्द्र राणा, दीपक कंडेरी, देवी प्रसाद मैखुरी, बिरेन्द्र रावत, पूजा देवी, रश्मि सहित 50 से अधिक प्रधानों के हस्ताक्षर हैं।

You may have missed