July 5, 2024

श्रावण में बैजनाथ मंदिर बंद रहने से कांग्रेसी खफा

बागेश्वर। प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बैजनाथ धाम भी कोरोना महामारी के चलते श्रावण में बंद है। जिसके चलते क्षेत्र के लोग भगवान शिव और पार्वती के दर्शन नहीं कर पा रहे हैं। हर साल श्रावण के पहले सोमवार को यहां हजारों की भीड़ उमड़ती थी। इस बार सन्नाटा पसरा रहा। जिस पर कांग्रेस पार्टी ने मंदिर में भक्तों के लिए सारी व्यवस्थाएं करने को कहा। कार्यकर्ताओं ने एसडीएम के माध्यम से डीएम को ज्ञापन भेजकर मंदिर खुलवाने की मांग की। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मण आर्या के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने एसडीएम योगेंद्र सिंह के माध्यम से डीएम को ज्ञापन भेजा। उन्होंने कहा कि बैजनाथ मंदिर लाखों लोगों की अटूट आस्था व अगाध श्रद्धा का प्रतीक है। यहां हर साल श्रावण मास में लाखों शिव भक्त जलाभिषेक करते हैं, लेकिन इस साल कोरोना के चलते मंदिर बंद है।जिससे श्रद्धालुओं में काफी निराशा है। उन्होंने प्रशासन से यहां थर्मल स्क्रीनिंग, सोशल डिस्टेंसिंग और सेनेटाइजेशन लिए व्यवस्था करने और श्रावण में मंदिर को भक्तों के लिए खोलने की मांग की है। इस मौके पर रंजीत दास, प्रकाश कोहली, भूपाल गढिय़ा, बबलू नेगी आदि मौजूद रहे। पुजारी ने खड़े किए हाथ:गरुड़। बैजनाथ मंदिर खोलने के लिए भले ही कांग्रेसी जोर लगा रहे हों, लेकिन पुजारी सहमत नहीं हैं। मंदिर खोले जाने को लेकर हुई बैठक में पुजारी पूरन गिरी ने कहा कि बैजनाथ धाम में मंदिर प्रबंधन समिति या कोई अन्य कमेटी गठित नहीं है। ऐसे में सरकार की गाइडलाइ का वह अकेले पालन नहीं करा सकते। उन्होंने कहा कि मंदिर को तभी खोला जा सकता है, जब प्रशासन पूरी व्यवस्था अपने हाथ में ले। बैठक में थानाध्यक्ष पंकज जोशी, पुरातत्व विभाग के नंदन सिंह व अन्य मौजूद रहे।