December 5, 2025

रैंप पर कम नही है कामकाजी/ग्रहणी महिलाएं, देहरादून में बिखेरे जलवे

देहरादून ( आखरीआंख समाचार ) ऐरोमोना इवेंटेन्मेंट्स व वैदिक इंटरनेजनल प्रमोटर्स सोसाइटी की ओर से होटल सफैरॉन लीफ में ब्यूटी पैजेंट मिसेज दून दीवा व मिस्टर बिअर्डो के ग्रैंड फिनाले का आयोजन हुआ। 40 साल से कम उम्र की श्रेणी के लिए किरन सिंह ब्यूटी पैजेंट मिसेज दून दीवा 2018 की विजेता चुनी गयी व फर्स्ट रनरअप, जिवानी सुंदरियाल, सेकेंड रनरअप दीपजिखा रही। 40 से अधिक उम्र की श्रेणी के लिए निवेदिता गांगुली को ब्यूटी पैजेंट मिसेज दून दीवा 2018 के खिताब से नवाजा गया व फर्स्ट रनरअप, रिचा गंगवार व सेकेंड रनरअप स्वाति लखेड़ा रही। इसके अलावा मिस्टर बिअर्डो 2018 का खिताब नरेन मलिक को दिया गया जबकि जिवांक वर्मा फर्स्ट रनरअप व अमन सेकेंड रनरअप रहे। मोस्ट हैंडसम बिअर्डो हंक ऑफ द इवेंट वसीम को चयनित किया गया।
फिनाले में सेलीब्रिटी फैजन डिजाइनर धा्रुव बंडवाल, रिचा मेहता, रिमिक्स एंटरटेनमेंट के ओनर हर्ष सिंह फैजन स्टाइलिस्ट रेनू सिंह बतौर विजिष्ट अतिथि जबकि निर्णायक मंडल में अभिनेत्री मुग्धाा गोड्से, सेलीब्रिटी फैजन डिजाइनर व एन्टरप्रेन्योर नवनीत अरोड़ा, वोयला ज्वैलरी के ब्रैंड डायरेक्टर अभिषेक तिवारी सेलीब्रिटी जज उपस्थित रहे। हिल फाउंडेजन ग्रुप ऑफ एजुकेजन की चेयरपर्सन सोनल वर्मा द्वारा गणेज वंदना की खास प्रस्तुति से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस शो की सबसे खास बात यह रही कि, शो में मॉडल्स की बजाय आम घरेलू महिलाएं रैंप पर उतरी। गृहणियां व कामकाजी महिलाएं जिस आत्मविज्वास के साथ रैंप पर उतरी वह काबिले तारीफ रहा। शो में सभी प्रतिभागियों ने डिजाइनर विपिन अग्रवाल व सुरभि के इंडियन, वेस्टर्न परिधाानों में रैंप पर जलवे बिखेरे। ब्यूटी पैजेंट मिसेज दून दीवा 2018 के लिए प्रतिभागियों को सब-टाइटल देकर नवाजा गया। मिसेज बार्बी डॉल टोनोन शैरोन, मिसेज बेस्ट पर्सनैलिटी जिवानी सोंधाी, मिसेज ब्यूटीफुल बॉडी गौरी सिंह, मिसेज ब्यूटीफुल हेअर रोमी सलुजा, मोस्ट ग्रेसफुल दीवा, नेहा रावत, मिसेज इंटेलीजेंट निवेदिता गांगुली, मिसेज डांस दीवा मीनाक्षी रावत, मिसेज मोस्ट कॉन्फिघ्टडेंट सिमी सुगंधाा, मिसेज परफेक्ट फिघ्गर रिचा डंगवाल, मिसेज माधाुरी स्माइल दीपजिखा, मिसेज बेस्ट रैंपवॉक स्वाति लखेड़ा, मिसेज कन्जिनिएलिटी किरन सिंह, मिसेज मोस्ट टैलेंटेड गरिमा चढ्ढ़ा, मोस्ट पॉपुलर दीवा सुप्रिया खुराना, मास्टरजफे दीवा सुनीता निरमोही, फ्लॉलेस स्किन भटनागर, ब्यूटीफुल आइज रूचि, प्लीिजंग पर्सनैलिटी सुनीता, मिसेज फोटोजेनिक रिचा अग्रवाल को चुना गया। मुग्धाा गोड्से ने सभी महिला प्रतिभागियों का उत्साहवर्धान करते हुए कहा कि, इस तरह के कार्यक्रम महिलाओं के आत्मविज्वास को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने प्रतिभागियों को सामाजिक गतिविधिायों में हिस्सा लेने के लिए भी प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि, तमाम महिलाओं में हुनर तो होता है लेकिन उनको साबित करने का उचित मौका नही मिल पाता। उन्होंने सभी महिलाओं के प्रतिभा की सराहना की। मुग्धाा गोड्से ने सभी महिलाओं को प्रोत्साहित करते हुए शुभकामनाएं दी। ऐरोमोना इवेंटेन्मेंट्स की फाउंडर, वैदिक इंटरनेजनल प्रमोटर्स सोसाइटी की जनरल सेक्रेटरी व आयोजक नलिनी तनेजा ने सभी लोगों को आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, वे भविष्य में भी महिलाओं की प्रतिभा को निखारने के साथ-साथ नारी सजक्तिकरण के लिए कार्य करेंगे। इस अवसर पर मनु आहुजा, काउंसलर साइकॉलॉजिस्ट ऐन्नी सिंह, अनिल तनेजा व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
——————————————-