January 31, 2026

भाजपा से जुडी महिला कार्मिक ने संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप

देहरादून ( आखरीआंख समाचार ) भाजपा से जुड़ी एक महिला कार्मिक ने संगठन के एक वरिष्ठ पदाधिकारी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि यौन उत्पीड़न से संबंधित कई अहम साक्ष्य उससे साजिश के तहत छीन लिए गए हैं। उसने कहा कि मामले की पुलिस को तहरीर भी दी, मगर मोबाइल की गुमशुदगी दर्ज करके उन्हें टरका दिया गया।
पार्टी के कई जिम्मेदार पदाधिकारियों से बार-बार शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीड़िता का कहना है कि आरोपित वरिष्ठ पदाधिकारी से वे तब संपर्क में आई जब उन्हें आजीवन सहयोग निधि अभियान के दौरान प्राप्त हुए चेकों की एंट्री करने के लिए प्रदेश भाजपा कार्यालय में भेजा गया था। उस दौरान आरोपी पदाधिकारी उनसे फोन पर बार-बार बातें करते थे। पीड़िता का आरोप है कि पदाधिकारी ने उन्हें कुछ आपत्तिजनक चीजें भेजी और अश्लील हरकत भी की। इसकी शिकायत पार्टी के कई लोगों से की, लेकिन हर किसी ने यही कहा कि वह इतने बड़े व्यक्ति पर झूठे आरोप लगा रही है।