बागेश्वर में डीएम व विधायक ने किया 2 विशिष्ट महिलाओं को सम्मानित
बागेश्वर । उत्तराखंड की वीरांगना तीलू रौतेली की जयंती के अवसर पर राज्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की ओर से 21 महिलाओं को तीलू रौतेली तथा 22 आंगनबाडी कार्यकत्रियों को पुरस्कार हेतु चयन किया गया था। तीलू रौतेली के जयंती पर प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत व महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास राज्य मंत्री रेखा आर्या द्वारा र्इ संवाद कार्यक्रम के माध्यम से उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कार व सम्मान पाने पर सभी को अपनी शुभकामनायें एवं बधार्इ दी। इस अवसर पर जनपद बागेश्वर में जिला कार्यालय में र्इ संवाद कार्यक्रम में उपस्थित मा0 विधायक चंदन राम दास, जिलाधिकारी विनीत कुमार ने जनपद बागेश्वर से तीलू रौतेली पुरस्कार के लिए चयनित गुंजन बाला एवं आंगनबाडी कार्यकत्री पुरस्कार के लिए पुष्पा हरडिया को संयुक्त रूप से प्रशसिस्त पत्र तथा पुरस्कृत धनराशि देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक चंदन राम दास तथा ने गुंजन बाला को खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धि हासिल करने तथा आंगनबाडी कार्यकत्री पुष्पा हरडिया के बेहतर कार्यो की सराहना करते हुए उन्हें भी बधार्इ एवं शुभकामनायें देते हुए कहा कि इनकी प्रतिभायें व उपलब्धियां अन्य महिलाओं के लिए आदर्श व प्रेरणा के स्रोत हैं, तथा इन्होने प्रदेश मे जनपद को नाम रोशन किया हैं, जिसके लिए ये दोनो बधार्इ के पात्र हैं। इस अवसर पर जिलाधिकारी विनीत कुमार ने तीलू रौतेली सम्मान से सम्मानित जनपद निवासी खिलाडी गुंजन बाला एवं आंगनबाडी कार्यकत्री पुष्पा हरडिया को अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए बधार्इ एवं शुभकामनाये देते हुए कहा कि उक्त प्रतिभाओं की उपलब्धि से यकीनन जनपद की अन्य महिलाओ को भी इससे प्रेरणा मिलेगी तथा वह भी अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर समाज के विकास एवं उन्नति के लिए कार्य करेंगी। इस अवसर पर गुंजन बाला को तीलू रौतेली पुरस्कार से सम्मानित करते हुए 21 हजार की धनराशि व प्रशस्ति पत्र तथा आंगनबाडी कार्यकत्री पुष्पा हरडिया को उत्कृष्ट कार्य करने पर 10 हजार की धनराशि व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डी0डी0पंत, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास राजेन्द्र प्रसाद विष्ट, डॉ0 निर्मल बसेडा आदि मौजूद रहे।