November 22, 2024

जिला अस्पताल में 6 लाख से होगी अब उपकरण खरीद

बागेश्वर ।  जिला चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ सुविधायें उपलब्ध हो, इसके लिए चिकित्सालय में सभी आवश्यक व्यवस्थायें दूरस्थ रखी जाय, यह बात जिलाधिकारी विनीत कुमार ने जिला चिकित्सालय प्रबंध समिति की जिला चिकित्सालय सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। बैठक में मा0 विधायक बागेश्वर चन्दन राम दास, अध्यक्ष नगरपालिका परिषद बागेश्वर सुरेश खेतवाल सहित अन्य नामित सदस्य मौजूद रहे। समिति के द्वारा वर्ष 2020-21 में चिकित्सालय में कियें गयें कार्यो एवं चिकित्सालय को प्राप्त आय के सापेक्ष व्यय की गयी धनराशि की समीक्षा की गयी। बैठक में समिति द्वारा चिकित्सालय में बेहतर स्वास्थ सुविधायें उपलब्ध करने के लिए विधायक निधि से चिकित्सालय को उपलब्ध करायी जा रही 6 लाख की धनराशि से जिला चिकित्सालय में आवश्यक उपकरण क्रय करने की संस्तुति दी गयी। जिससे चिकित्सालय में नैलिंग सेट, स्लिट लैंप, ऑटोरेफेक्टोमीटर, मल्टीपैरा मॉनीटर, ऑक्सीजन कॉन्सन्टे्रटर, इन्फ्यूजन पंप, बेबी वार्मर तथा एलर्इडी फोटोथेरेपी मशीन क्रय करने की संस्तुति प्रदान की गयी। जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दियें कि चिकित्सालय में जो भी उपकरण क्रय कियें जायेगे उनके लिए र्इ टेंडर के माध्यम से उपकरण क्रय किये जाय। जिला चिकित्सालय में आय व्यय की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दियें कि जिला चिकित्सालय को जो भी सामाग्री एवं उपकरण क्रय कियें जाने हैं उसके लिए बेहतर ढंग से आंकलन तैयार करते हुए क्रय कियें जाने सामाग्री का औचित्य सहित पूर्ण विवरण समिति के सम्मुख प्रस्तुत करने के निर्देश दियें। चिकित्सालय में आकस्मिक सेवायें उपलब्ध कराने जिसमें आर्इ0सी0यू0 बैंड तैयार किये जाने के लिए पूर्व में प्रेषित प्रस्ताव को संशोधित करते हुए पुन: चिकित्सालय में उपलब्ध स्थान के अनुसार आर्इ0सी0यू0 बैंड तैयार करने के लिए पुन: प्रस्ताव को शासन को प्रेषित करने के निर्देश दियें ताकि चिकित्सालय को आवश्यक सेवायें उपलब्ध करायी जाय सकें। उन्होने चिकित्सालय में वस्त्रों की धुलार्इ के लिए टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से कराने के निर्देश दियें। जिलाधिकारी ने बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 ललित टोलिया को निर्देशित करते हुए कहा कि चिकित्सालय में बेहतर से बेहतर सुविधायें मरीजों को दी जाय इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाय। उन्होंने कहा कि बागेश्वर जैसे दुर्गम क्षेत्र में स्वास्थ्य जैसे पहलुओं पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि रोगियों का उपचार चिकित्सक पूर्ण मनोयोग के साथ करें और उन्हें बेहतर से बेहतर सुविधायें देने का प्रयास करें। तथा चिकित्सको द्वारा जन औषधी केन्द्र से ही दवा लिखने के निर्देश दियें इसके लिए उन्होने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को भी समय-समयय पर चिकित्सालय का निरीक्षण करने के निर्देश दियें। उन्होंने यह भी निर्देश दियें कि चिकित्सालय की साफ-सफार्इ व्यवस्था चुस्त एवं दूरस्थ रखें तथा चिकित्सालय में निरन्तर सेनेटार्इजेशन का कार्य किया जाय, तथा चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को सोशल डिस्टेसिंग एवं अनिवार्य रूप से मॉस्क पहनने आदि पहलुओं का कडार्इ से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। साथ ही यह भी सुनिश्चित करें मरीजों को मीनू के अनुसार गुणवत्तापरक शुद्ध भोजन उपलब्ध हों, इसमें किसी प्रकार की कोर्इ लापरवाही एवं शिकायत नही आनी चाहिए। बैठक में मा0विधायक बागेश्वर चंदन राम दास ने कहा कि जनपद के चिकित्सालयों में बेहतर से बेहतर सुविधायें उपलब्ध कराने के लिए वह भी प्रतिबद्ध हैं जिसके लिए उन्होंने जिला चिकित्सालय में उपकरण क्रय करने के लिए विधायक निधि से 06 लाख की धनराशि देने को कहा। उन्होंने इस बात पर भी बल दिया कि जिला अस्पताल में साफ-सफार्इ व भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता हैं, जिससे चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को एक बेहतर सुविधा मिल सकें। बैठक में अध्यक्ष नगर पालिका बागेश्वर सुरेश खेतलवाल, सांसद प्रतिनिधि महेश पंत, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 बी0डी0जोशी, डॉ0 एस0पी0त्रिपाठी, वरिष्ठ कोषाधिकारी पूरन चन्द्र उप्रेती सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।