June 29, 2024

10 दिन से लापता फौजी का सुराग नही

चम्पावत ( आखरीआंख समाचार ) दीपावली पर छुट्टी आ रहा एसएसबी जवान को लापता हुए दस दिन बीत गए हैं लेकिन अभी तक न तो पुलिस इसका पता लगाई पाई और न ही परिजन। स्थानीय पुलिस लगातार मुरादाबाद, बरेली व लखनऊ पुलिस के संपर्क में है। इधर, परिजनों ने भी थक हारकर जवान का पता बताने वाले को 25 हजार का इनाम देने को कहा है।
क्षेत्र के खटकना पुल निवासी चंदन सिंह मनराल एसएसबी की 15 वीं बटालियन में असम के बोंगाईगांव में तैनात है। चंदन के पुत्र संजय ने बताया कि वह दीपावली की 15 दिन की छुट्टी पर घर आ रहे थे। वह 27 अक्टूबर को असम से चम्पावत के लिए निकले। 28 अक्टूबर को लखनऊ पहुंचने पर चंदन ने अपने दोनों पुत्रों संजय व मनीष से करीब 11.27 बजे रात्रि में बात की। जिसके बाद फोन बंद हो गया। फोन पर उन्होंने 30 अक्टूबर को चम्पावत पहुंचने के लिए कहा लेकिन चम्पावत न पहुंचने पर परिजन परेशान हो उठे। उन्होंने एसपी से मुलाकात कर मामले की जानकारी दी। मामले की छानबीन शुरू कर चंदन के मोबाइल की लोकेशन निकाली गई तो वह मुरादाबाद निकली। मुरादाबाद में फोन सुबह दस से 12 बजे तक चलने के बाद बंद हो गया। जो अभी तक नहीं खुला। परिजनों ने घटना की जानकारी बटालियन में भी दी। चंदन के पुत्र संजय ने एसपी धीरेंद्र गुंज्याल से मुलाकात कर बताया कि 30 अक्टूबर को उन्हें बरेली सैटेलाइट बस अड्डे पर पुलिस जवानों ने फल खरीदते हुए देखा था। पुलिस वालों का कहना है कि वह दो दिन से यहीं घूम रहे हैं। इस पर एसपी ने बरेली बारादरी थाना प्रभारी से बात कर मामले की जांच कर जवान का पता लगाने को कहा। लेकिन जवान का कहीं भी पता नहीं चल पाया है। इधर, स्थानीय पुलिस परिजनों के साथ जवान की तलाश में यूपी के बरेली, मुरादाबाद व लखनऊ के लिए रवाना हो गई है। पुलिस लखनऊ जीआरपी से लखनऊ रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज को भी चेक करवा रही है। चंदन के पुत्र मनीष ने पिता का पता बताने पर 25 हजार रुपये इनाम देने के लिए कहा है।