बागेश्वर में राज्य स्थापना दिवस की धूम
बागेश्वर ( आखरीआंख समाचार ) जनपद में राज्य स्थापना दिवस की 18वीं वर्षगांठ हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनार्इ गर्इ। इस अवसर पर जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने समस्त जनपदवासियों को राज्य स्थापना दिवस की शुभकानाऐं देते हुए कहा कि उत्तराखण्ड का हमेश से गौरवपूर्ण इतिहास रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य का निर्माण जिस उद्देश्य के लिए किया गया उसे साकार करने के लिए हम सभी को अपने-अपने क्षेत्र में अपना योगदान देना होगा ताकि यह राज्य विकास के अग्रिम पंक्ति में रहे। इस अवसर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय, सभागार बागेश्वर में जिलाधिकारी एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा मॉ सरस्वती की वंदना व छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किये गये। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के अतिरिक्त क्विज/भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्विज/भाषण प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगी को जिलाधिकारी द्वारा पुरस्कृत किया गया। गांयत्री विद्या मन्दिर, रा0बा0इ0का0 बागेश्वर, कन्ट्रीवार्इड पब्लिक स्कूल बागेश्वर, राइका मण्डलसेरा, विवेकानन्द इ0का0 कॉलेज मण्डलसेरा, विक्टर मोहन जोशी स्मारक राइका बागेश्वर, पीजी कॉलेज बागेश्वर के छात्र-छात्राओं ने अनेक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कार्यक्रम का संचालन दीप चन्द्र जोशी, प्रवक्ता रा0इ0कॉ0 बागेश्वर एवं हेम लोहनी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने बच्चों का आह्वान करते हुए कहा कि उनके द्वारा दी गयी रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति काफी अच्छी रही है उन्हें सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ अपनी पढार्इ में भी ध्यान देना होगा। बच्चे देश के भविष्य हैं उन्होंने बच्चों को पढार्इ के लिए समय देने की बात कही जब उन्हें अच्छी शिक्षा मिलेगी तभी बच्चों का भविष्य उज्जवल होगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्र के विकास के लिए सबको आगे आकर बुरार्इयों को दूर करना होगा। जिलाधिकारी द्वारा बच्चों को अपने माता-पिता व गुरूजनों का आदर करने को कहा। उन्होंने कहा कि अपनी सांस्कृतिक परमपराओं का आदर करें तथा बच्चों को जीवन में अनुशासित रहने को भी कहा। साथ ही उन्होंने देश व उत्तराखण्ड के महान विभूतियों के जीवन शैली से सीख लेते हुए अच्छे मार्ग पर चलाने का आह्वान किया और बच्चों को नशे से दुर रहने को कहा। इससे पूर्व जनपद में थाने के समीप शहीद स्मारक पर प्रात: 09:00 बजे समस्त अधिकारियों द्वारा माल्यार्पण कर शहीदों को श्रृद्धान्जली अर्पित की गर्इं। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी ने कहा कि आज का दिन उन शहीदों को याद करने का है जिन्होंने अपने प्राणों की बाजी लगाकर उत्तराखण्ड राज्य बनाने में सहयोग किया। हमें उनके संकल्पों को पूरा करने का प्रयास करना होगा तभी उत्तराखण्ड राज्य समृद्धशाली बन पायेगा।
राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर प्रात: 7.00 बजे नुमार्इशखेत मैदान से अनेक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं व एन0सी0सी0, एवं एन0एस0एस0 कैडेट्स द्वारा नगर के मुख्य मार्गो से प्रभात फेरी निकाली गयी जिसमें उत्साहवर्धक नारे लगाये गये एवं उत्तराखण्ड के शहीदों को याद किया गया। प्रभात फेरी में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्रायें, पुलिस बल, एन.सी.सी. कैडेट आदि मौजूद थे। उक्त कार्यक्रमों के दौरान मुख्य विकास अधिकारी एसएसएस पांगती, अपर जिलाधिकारी राहुल कुमार गोयल, उपजिलाधिकारी बागेश्वर राकेश चन्द्र तिवारी, जिला पूर्ति अधिकारी अरुण कुमार वर्मा, प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार तिवारी, तहसीलदार बागेश्वर दया चन्द्र टम्टा, खण्ड शिक्षा अधिकारी डॉ0 विजेन्द्र जोशी, प्राचार्य डायट डॉ0 केएस रावत, डॉ0 राजीव जोशी, ले0 मोहन धामी, ले0 शंकर रौतेला, कमलेश तिवारी, चरण सिंह बघरी, केपी चन्दोला, नीमा जंगपांगी, मोहन पाण्डे, भानू तिवाड़ी आदि मौजूद थे।