सवारियों से अधिक किराया वसूले जाने पर रद होगा डीएल, 14 निरस्त
चमोली । कोविड-19 के चलते भले ही शासन ने वाहन संचालन हेतु नए दिशा-निर्देशों को जारी कर दिया हो लेकिन सीमांत जनपद चमोली में वाहन चालकों द्वारा विभिन्न मोटर मार्गो पर अधिक किराया वसूले जाने की शिकायत पर सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ने चमोली वाहन संचालक संघ की बैठक आहुत की। कालेश्वर एआरटीओ कार्यालय परिसर में कर्णप्रयाग, चमोली, जोशीमठ सहित ग्रामीण अंचल की विभिन्न वाहन संचालकों की बैठक में एआरटीओ एल्विन रॉक्सी ने कहा कोविड़-19 के चलते पूर्व में सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन में बदलाव कर पहले की भांति किराया व वाहन में सवारियों को बैठाने के निर्देश जारी किए हैं लेकिन कर्णप्रयाग-पोखरी, कर्णप्रयाग-नंदप्रयाग, कर्णप्रयाग-नौटी सहित पिंडरघाटी जाने वाले वाहनों द्वारा अधिक किराया वसूले जाने की शिकायतें मिल रही है। जिसपर जिलाधिकारी चमोली स्वाति एस भदौरिया के निर्देश पर वाहन संचालकों की बैठक आहुत की गई है। इस मौके पर कर्णभूमि टैक्सी यूनियन अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन नवानी ने कहा कि यूनियन की बैठक में सवारियों से अधिक किराया वसूले जाने पर संबधित कार्रवाई अमल में लाए जाने को कहा गया है और यदि पुन: वाहन चालकों द्वारा सवारियों से अधिक किराया वसूले जाने की शिकायत मिलती है तो यूनियन स्वयं अभियान चलाकर ऐसे चालकों के लाईसेंस परिवहन विभाग अधिकारियों के सपुर्द करेगा। सहायक संभागीय अधिकारी एल्विन रॉक्सी ने बताया वाहन चालक द्वारा अधिक किराया वसूले जाने की दशा में वाहन का नंबर भेज सवारी अपनी जिमेदारी निभा सकते हैं। इस मौके पर चंडी प्रसाद, बिरेन्द्र कुंवर, सुरेन्द्र नेगी, विकास चौधरी आदि मौजूद रहे। चेकिंग अभियान चला किए 33 वाहनों के चालान
बुद्धवार को कर्णप्रयाग-देवाल मोटर मार्ग पर परिवहन विभाग द्वारा चलाए विशेष चेकिंग अभियान में 33 वाहनों के चालान किए गए। एआरटीओ एल्विन रॉक्सी ने बताया कि सुरक्षित यातायात को लेकर परिवहन विभाग सर्तकता बरते हुए है साथ ही अधिक किराया वसूलने वालों पर नजर रखी जा रही है। बुधवार को देवाल-कर्णप्रयाग एवं नौटी-कर्णप्रयाग मार्ग पर 12 दुपहिया वाहनों के बिना हेलमेट पाए जाने पर चालान किए गए। जबकि मैक्स वाहन में कैरियर, निजी वाहनों का प्रयोग व्यवसायिक उपयोग में किए जाने पर 4 चालान किए गए। जबकि वाहन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के उल्लंघन करने पर 14 वाहन चालकों के डीएल निरस्त किए गए। –