November 22, 2024

प्रभारी मंत्री रेखा आर्या ने खनिज फाउन्डेशन न्यास निधि से किया 2 करोड़ 35 लाख का अनुमोदन

बागेश्वर ।   महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास, पशुपालन, मत्स्य विकास उत्तराखंड शासन एवं जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती रेखा आर्या की अध्यक्षता में जिला खनिज फाउन्डेशन न्यास बागेश्वर की बैठक सम्पन्न हुर्इ। जिसमें जिले के खनन प्रभावित क्षेत्र के लिए वर्ष 2020-21 के लिए 02 करोड 35 लाख रूपयें के विभिन्न कार्यो का अनुमोदन किया गया। जिलाधिकारी विनीत कुमार ने जिला खनिज फाउन्डेशन न्यास के अंतर्गत प्रस्तावित कार्ययोजना में शामिल कार्यो के संबंध मे बारी-बारी से जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि जिला खनिज फाउण्डेशन न्यास के अन्तर्गत जनपद बागेश्वर के खनन प्रभावित क्षेत्रों में प्रभावित व्यक्तियों एवं ग्रामों के अन्तर्गत आवश्यक आधारभूत सुविधायें पहुॅचाने हेतु जैसे सडक, सिंचार्इ, स्वास्थ्य, शिक्षा, पेजयल आदि क्षेत्रों में विकास कार्यों हेतु प्राप्त योजनाओं का क्रियान्वयन किया जायेगा। आज की बैठक में प्रभारी मंत्री के समक्ष खनन प्रभावित ग्रामों/क्षेत्रों में प्रसुविधा हेतु रखे गये सभी प्रस्तावों के सापेक्ष मा0 मंत्री ने तहसीलों से प्राप्त प्रस्तावों को छोडते हुए अन्य समस्त 02 करोड 35 लाख के प्रस्तावों को स्वीकृत दी। जिसके अन्तर्गत लोनिवि के 69.17 लाख का एक प्रस्ताव, उत्तरखंड पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम के 35.05 लाख के पांच प्रस्ताव, सिंचार्इ खंड के 44.46 लाख के तीन प्रस्ताव, मुख्य विकास अधिकारी राजकीय स्वास्थ केंद्र कपकोट में मीटिंग हॉल का निर्माण के लिए 65.84 लाख का एक प्रस्ताव, शिक्षा विभाग के 8.75 लाख के तीन तथा प्रान्तीय रक्षक दल एवं युवा कल्याण विभाग का 12.51 लाख का एक प्रस्ताव सम्मलित है। बैठक में प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्राप्त बजट के अनुसार प्रस्ताव तैयार कियें जाय तथा उन्होने तहसीलों से प्राप्त प्रस्तावों पर संबंधित क्षेत्र के मा0 विधायकों, ग्राम प्रधानों सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ प्रस्तावों पर चर्चा/बैठक कर अगली बैठक के लिए तैयार करने के निर्देश दियें। जिससे समावेशी रूप में विकास की गतिविधियों को संचालित किया जा सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि स्वीकृत की गयी धनराशि को जल्द से जल्द अवमुक्त करते हुए संबंधित विभागों द्वारा गुणवत्तापरक रूप में कार्य का क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाय। बैठक में प्रभारी मंत्री द्वारा उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिला खनिज फाउण्डेशन न्यास नियमावली-2017 के तहत किये गये प्राविधानों के अनुरूप खनन प्रभावित क्षेत्रों में विकास संबंधित क्रियाकलापों को संचालित किया जाय। इसमें इस बात पर विशेष ध्यान दिया जाय कि प्रभावित व्यक्ति को किये जाने वाले विकासात्मक कार्यों का लाभ अवश्य मिले। बैठक से पूर्व मा0 मंत्री द्वारा आपदा प्रभावित क्षेत्र आरे का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दियें। बैठक में जिलाधिकारी विनीत कुमार ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जो भी धनराशि का आवंटन किया गया है, उस धनराशि का पूर्ण सदुपयोग नियमानुसार करना सुनिश्चित करें। साथ ही विभागों द्वारा किये जाने वाले निर्माण कार्यों की निरंतर समीक्षा करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी विनीत कुमार ने प्रभारी मंत्री को आश्वस्त कराया कि जिला प्रशासन उनके द्वारा दिये गये निर्देशों का अनुपालन करना सुनिश्चित करेगा। उन्होंने प्रभारी मंत्री को यह भी अवगत कराया कि तहसीलों से प्राप्त प्रस्तावों का संबंधित क्षेत्र के जनप्रतिधियों के माध्यम से पुन: मुल्यांकन कराते हुए आगामी बैठक में अनुमोदन हेतु रखे जायेंगे। बैठक में अध्यक्ष जिला पंचायत बसन्ती देव, विधायक बागेश्वर चन्दन राम दास, विधायक कपकोट बलवन्त सिंह भौर्याल, जिला अध्यक्ष भाजपा शिव सिंह बिष्ट, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विक्रम शाही, ब्लॉक प्रमुख बागेश्वर पुष्पा देवी, कपकोट गोविन्द सिंह दानू, मुख्य विकास अधिकारी डी0डी0पंत, अपर जिलाधिकारी हेमन्त कुमार वर्मा, उपजिलाधिकारी बागेश्वर राकेश चन्द्र तिवारी, कपकोट प्रमोद कुमार, काण्डा योगेन्द्र सिंह, गरूड जयवर्द्धन शर्मा, खान अधिकारी लेखराज, अधि0अभि0 जल निगम सीपीएस गंगवार, सिंचार्इ ए0के0जॉन, विद्युत भाष्कर पांडे, लोनिवि संजय पांडे सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

You may have missed