November 22, 2024

उत्तराखंड में थमने का नाम नहीं ले रहा भालुओं का आतंक

चमोली। चमोली के जोशीमठ नगर क्षेत्र में भालुओं का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। वन विभाग की लाख कोशिशों के बाद भी भालू रातभर बस्तियों में घूमता दिख रहा है। खौफजदा लोग रात को घरों से बाहर निकलने को घबरा रहे हैं। लोग रात को आतिशबाजी कर भालुओं को भगा रहे हैं। पेट्रोल पंप के पास गोरंग मुहल्ले में भालू ने हमला कर गाय को घायल किया। लेकिन शुकून की बात यह है कि नगर के मारवाड़ी के समीप बदरीनाथ हाईवे पर सीसीटीवी कैमरे में भालुओं की जो तस्वीर कैद हुई है उससे साफ है कि भालू का खोया बचा मिल चुका है। बदरीनाथ यात्रा पर आवाजाही कर रहे यात्रियों को भी रात को भालू से सतर्क रहने की जरूरत है।गौरतलब है कि जोशीमठ क्षेत्र में एक सप्ताह से भालू का आतंक व्याप्त है। मादा भालू दो बचों के साथ सप्ताह पूर्व विष्णुप्रयाग के आसपास घूमते दिखी थी। तीन दिन पहले भालू ने चुनार, सिंहधार मुहल्लों में छह लोगों पर हमला किया था। तब वन विभाग ने फायरिंग कर भालुओं को भगाने की कोशिश की थी। लेकिन जिस प्रकार भालू नगर में बेखौफ विचरण कर रहा है उससे नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के कर्मचारियों की कोशिशें सफल नहीं दिख रही है। नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के जोशीमठ रेंज के वन क्षेत्राधिकारी बीएल भारती का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में रात्रि को बदरीनाथ हाईवे पर भालू अपने दो बचों के साथ घूमता मिला था। कहा कि बीच में भालू से एक बचा बिछड़ गया था। उन्होंने कहा कि वनकर्मी रात को गश्त कर रहे हैं तथा भालू को जंगल में भगाने के प्रयास चल रहे हैं।

You may have missed