November 22, 2024

नेलांग घाटी पहुंचा 20-सदस्यीय साइकिलिंग दल

उत्तरकाशी। उच हिमालय में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पहली बार बचों का 20-सदस्यीय साइकिलिंग दल समुद्रतल से 12 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित नेलांग घाटी पहुंचा। इस दल ने गंगनानी, हर्षिल व भैरव घाटी में रात्रि विश्राम किया। साइकिल राइडिग दल की सदस्य 16-वर्षीय प्रियल, मनुश्री व नकुल भोटिया ने कहा कि यह अभियान उनके लिए सबसे अलग अनुभव था। उन्हें इस बात का फक्र है कि वे इस नए कीर्तिमान का हिस्सा बने। एडवेंचर ट्रैकिग हिमालय के दिनेश भट्ट ने बताया कि 117 किमी का यह माउंटेन टेरेन बाइक (एमटीबी) अभियान पर्यटन विभाग, नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (निम), होटल एसोसिएशन व ट्रैकिंग एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित किया गया। अभियान को इनर लाइन क्षेत्र में नेलांग तक जाने की अनुमति सरकार की ओर दी गई थी। अभी तक पर्यटक भारत-चीन सीमा पर स्थित नेलांग घाटी सिर्फ चौपहिया से ही जा सकते थे। पहली बार किसी दल को साइकिल से वहां जाने की अनुमति दी गई। निम के प्रधानाचार्य कर्नल अमित बिष्ट ने कहा कि बचों को इसी तरह से सुरक्षित साइकिलिग व एडवेंचर के बारे में बताया जाना चाहिए। इससे उनका मनोबल बढ़ता है। कहा कि अभियान में उत्तरकाशी के 15 से 25 वर्ष तक के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। इनमें अधिकांश की आयु 15 से 18 वर्ष है।

You may have missed