May 19, 2024

गरुड़ अवैध खनन में जेसीबी मशीन और तीन डंपर भी सीज

बागेश्वर गरुड़ । गोमती नदी में अवैध खनन करने वालों के खिलाफ तहसील और पुलिस प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। एसडीएम जयवर्द्धन शर्मा ने पुलिस बल के साथ नदी में छापेमारी की। इस दौरान उन्होंने खनन कर रही जेसीबी मशीन और तीन डंपर भी सीज कर दिए। छापा पडऩे की सूचना मिलते ही खनन कर रहे लोग नदी से भाग खड़े हुए। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है। इधर प्रशासन की कार्रवाई से खनन माफियाओं में खलबली मच गई है।
गरुड़ में गोमती व गरुड़ गंगा नदियों ने लंबे समय से अवैध रेता व बजरी खनन किया जा रहा है। भारी मशीनों से खनन माफिया नदी का सीना छलनी करने पर तुले हुए हैं। कई बार लोगों ने इस मामले को पुलिस और तहसील प्रशासन के सामने उठाया। लगातार शिकायत मिलने के बाद एसडीएम ने पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर संयुक्त अभियान चलाया। संयुक्त टीम ने गोमती नदी में चल रहे खनन को रोकने के लिए छापेमारी की। इसकी भनक लगते ही नदी में खनन कर रहे लोगों में अफरा तफरी मच गई। खनन माफिया जेसीबी मशीन और डंपर छोड़कर नदी से भाग खड़े हुए। वहां पहुंचे एसडीएम ने खनन में लिप्त एक जेसीबी मशीन और तीन डंपरों को सीज कर दिया। वहीं खनन में लिप्त माफियाओं की तलाश के लिए पुलिस को निर्देशित किया। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। इधर एसडीएम जयवर्द्धन शर्मा ने कहा कि नदियों में अवैध रूप से खनन करने की शिकायत लगातार मिल रही है। संयुक्त अभियान चलाकर अवैध रूप से खनन कर रहे लोगों की पहचान की जा रही है। कारोबार में लिप्त लोगों की पहचान की जा रही है। अवैध खनन करने वालों के खिलाफ सत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बताया कि अभियान आगे भी जारी रहेगा।