June 29, 2024

बागेश्वर में बाघ को मारने के लिए 3 विभागों के 30 आदमी रवाना

बागेश्वर ( आखरीआंख समाचार ) अभी अभी आपदा कंट्रोल रूम बागेश्वर से प्राप्त जानकारी के अनुसार बाघ को पकड़ने के लिये पुलिस विभाग, राजस्व विभाग, वन विभाग के द्वारा 02 टीम बनाकर एक टीम ध्यांगण तथा दूसरी टीम मेहनरबूंगा कलेक्ट्रेट में रेस्क्यू के लिए भेजी गई है। इस रेस्क्यू में करीबन 30 लोग है जिसमें 15-15 लोगों की 02 टीम बनाई गई है।