June 29, 2024

उत्तराखंड में फिर महसूस किए गए भूकंप के झटके

बागेश्वर ( आखरीआंख समाचार ) उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में आज दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। पहला झटका करीब 12.38 मिनट पर आया। इसके बाद 12.45 बजे दोबारा तेज झटके महसूस हुए। हालांकि मौसम विभाग के अनुसार के केवल एक बार ही भूकंप महसूस हुआ। जबकि लोगों का कहना है कि दोबारा भी झटके महसूस हुए हैं।
इस दौरान धारचूला और अस्कोट में लोगों के घरों में सामान तक गिर गए। जिसके बाद लोग दहशत में आ गए और घरों से बाहर निकल गए। मौसम केंद्र के अनुसार भूकंप की तीव्रता 5 मैग्नीट्यूड थी। वहीं इसका केंद्र नेपाल था। वहीं इसकी गहराई 10 किमी तक थी। आपदा नियंत्रण विभाग के अनुसार अभी तक कहीं भी जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। बता दें कि हाल ही में उत्तरकाशी जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप की तीव्रता 3.2 मैग्निट्यूड मापी गई थी।