December 23, 2024

बागेश्वर गुलदार अपडेट : जिलाधिकारी ने दिए झाड़ी कटान के सख्त आदेश

बागेश्वर ( आखरीआंख समाचार ) जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने बागेश्वर नगर क्षेत्र एवं आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में तेन्दुए की अमाद होने से विगत दिवस कलैक्ट्रेट सभागार में वन विभाग, पुलिस तथा राजस्व विभाग के साथ एक बैठक की। उन्होंने बैठक लेते हुए कहा कि बागेश्वर नगर क्षेत्र तथा आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में तेन्दुए की अमाद की सूचना निरन्तर प्राप्त हो रही है। जिस कारण आम जनता को कठिनार्इयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने सभी अधिकारियों को कड़े निर्देश जारी करते हुए कहा कि पुलिस, राजस्व एवं वन विभाग के कर्मचारियों की तीन टीमें गठित की गयी जो बागेश्वर नगर क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह उजाला होने के समय प्रात:कालीन 05:00 बजे से 08:00 बजे तक तथा साय: कालीन 05:00 से 10:00 बजे रात्रि आंवटित किये गये क्षेत्रों में गस्त करेगी। उन्होंने बताया कि टीम नं0-1 टीम लीडर प्रयाग दत्त भÍ 06 सदस्यों टीम के साथ नदीगांव, मजियाखेत, बागनाथ एवं कठायतबाड़ा में गस्त करेगी तथा टीम नं0-2 टीम लीडर भानु प्रकाश हरबोला तहसील रोड से बिलौना तक तथा टीम नं0-3 टीम लीडर शंकर दत्त पाण्डे विकास भवन से चण्डिका, नुमार्इशखेत तक लगातार अगले एक हफ्ते तक गस्त करेगी।
जिलाधिकारी ने तीनों टीमों को कड़े निर्देश दिये है कि लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ पिजड़े की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। प्रतिदिन तीनों टीमें तहसील परिसर बागेश्वर से अभियान शुरू करेगी और प्रतिदिन की गर्इ कार्यवाही के अभिलेख भी तैयार करेंगे तथा वन विभाग के एक टीम के द्वारा ध्वनि विस्तारक यंत्र के मदद से नगरीय क्षेत्र में तेन्दुआ से बचने के उपाय एवं सावधानियों के बारे में भी बताना सुनिश्ििचत करेंगे। उन्होंने ग्राम द्यांगण के आस-पास के क्षेत्रो में पड़ने वाले गधेरों में झाड़ी कटार्इ का कार्य वन विभाग तथा सड़क के किनारे हो रहे झाड़ियों को कटाने का कार्य लोनिवि तथा ग्राम पंचायत के अन्तर्गत झाड़ियों को कटाने का कार्य खण्ड विकास अधिकारी के द्वारा किया जायेगा। उन्होने सभी सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को यथाशीघ्र झाड़ियों कटाने के निर्देश दिये है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक को भी सोशल मीडिया में भ्रामक सूचनाऐं फैलाने से जनता में भय का माहौल पैदा हो रहा है। ऐसे भ्रामण एवं भड़काऊ सूचनाऐं फैलाने वालों पर भी कड़ी नजर बनाये रखने के निर्देश दिये है।