उत्तराखंड में लोकसभा चुनावों के नतीजे प्रभावित करेगे ये निकाय चुनाव
बागेश्वर (आखरीआंख समाचार ) प्रदेश में निकाय चुनावों को प्रमुख राष्ट्रीय दल अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनावों की रिहर्सल के तौर पर ले रहे हैं। इन चुनावों में इन पार्टियों का प्रदर्शन काफी हद तक लोकसभा चुनावों की प्रारंभिक तस्वीर सामने रख देगी। इससे इन दलों को लोकसभा चुनाव से पहले अपनी कमियों को दूर करने का मौका भी मिल सकेगा। प्रदेश में ये निकाय चुनाव कई लिहाज से बेहद अहम माने जा रहे हैं। दरअसल, वर्ष 2017 में मोदी लहर पर सवार भाजपा भारी बहुमत से विधानसभा चुनाव जीती है। इसके बाद उपचुनाव तो हुआ, लेकिन भाजपा की असली परीक्षा ये निकाय चुनाव ही हैं। इस चुनाव के नतीजे प्रदेश भाजपा सरकार की जनता के बीच बनी छवि व पकड़ की स्थिति तय करेंगे। भाजपा के सामने भी यह खुद को साबित करना का मौका है। यही कारण भी है कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट पूरे प्रदेश के चुनावी दौरे पर हैं।