December 22, 2024

गरुड़ सर्वदलीय संघर्ष समिति का चक्का जाम का ऐलान

बागेश्वर ( आखरीआंख समाचार ) आज यहाँ नवगठित सर्वदलीय संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने ऐलान किया कि वे आगामी 15 नवम्बर को राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्का जाम करने जा रहे है।
समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि गरुड़ क्षेत्र में लगातार गुलदार के हमले बढ़ते जा रहे है।और क्षेत्र के अनेक मासूम असमय ही काल के गाल में समा चुके है।
उपरोक्त क्रम में जब कुछ समय पहले समिति द्वारा एक जनांदोलन व चक्का जाम किया गया था तो शासन/प्रशासन ने समिती से जो वादे किए गए थे उन पर आजतक प्रशासन अमल करपाने में असफल ही सिध्द रहा है।
अतः समिति ने आज निर्णय लिया कि वे आगामी 15 नवम्बर को बैजनाथ तिराहे पर सुबह 11 बजे से गरुड़ बैजनाथ, बैजनाथ बागेश्वर व गरुड़ ग्वालदम मोटर मार्ग पर एक बृहद चक्का जाम का आयोजन करने जा रहे है।
इस आशय का एक पत्र आज जिलाधिकारी के नाम सम्बोधन में उपजिलाधिकारी गरुड़ को सौपा गया ।
ज्ञापन देने वालो में भुवन पाठक प्रकाश कोहली जितेंद्र मेहता कैलाश पवार सहित अनेक लोग शामिल रहे।