गरुड़ में 11 वर्षीय अपनी पुत्री के साथ महिला लापता
बागेश्वर गरुड़ । बैजनाथ पुलिस ने अवगत कराया हैं कि श्रीमती उमा देवी पत्नी श्री डूंगर राम अपनी 11वर्षीय पुत्री सविता ग्राम- वज्युला, तहसील- गरुड़, उम्र- 35 वर्ष
रंग- गोरा कद- 05 फिट हैं जो पीले रंग की साड़ी व पैरों में हवाई चप्पल पहने है।
अपनी बेटी के साथ दिनांक 08-11-2020 को अपने घर से बिना किसी को बताए कहीं चले गयी है। जिस सम्बन्ध में थाना बैजनाथ में दिनांक: 17-11- 2020 को गुमशुदगी दर्ज कर तलाश जारी है। पुलिस ने अनुरोध किया हैं कि किसी भी व्यक्ति को गुमशुदा उपरोक्त के सम्बन्ध में कोई भी लाभप्रद सूचना प्राप्त होने पर पुलिस को सूचित करने का कष्ट करें।
