April 19, 2024

व्यक्ति ने वाहन से उतरकर लगाई अलकनंदा झील में छलांग

श्रीनगर गढ़वाल। फरासू के पास श्रीनगर जल विद्युत परियोजना की अलकनंदा झील में सुबह एक व्यक्ति ने वाहन से उतर कर छलांग लगा दी। छलांग लगाने वाला ऋषिकेश से सवारी वाहन से रुद्रप्रयाग जा रहा था। फरासू में भूस्खलन होने के कारण सड़क संकरी होने से वन-वे किये जाने पर चालक द्वारा वाहन रोका तो उक्त व्यक्ति वाहन से उतरा और सीधे नदी में छलांग लगा दी। बताया जा रहा कि व्यक्ति मानसिक रूप से परेशान था। पुलिस एवं जल पुलिस द्वारा राट के माध्यम से व्यक्ति को झील में काफी खोजा, किंतु गहरी झील में व्यक्ति डूब जाने के कारण उसका देर सांय तक सुराग नहीं लग पाया। फरासू पुराने हनुमान मंदिर के समीप एक व्यक्ति द्वारा नदी में छलांग मराने की सूचना लगते ही श्रीनगर से तहसीलदार सुनील राज, सीओ एसडी नौटियाल, कोतवाल मनोज रतूड़ी मयफोर्स मौके पर पहुंचे। नदी में छंलाग लगाने वाला महेन्द्र बुटोला पुत्र सते सिंह बुटोला ग्राम बस्ता तिमली अगस्त्यमुनि रुद्रप्रयाग उम्र 42 वर्ष का था। बताया जा रहा है कि व्यक्ति द्वारा पीठ में बैग लगाए हुए था। नदी में छलांग मारने पर उसका बैग नदी में काफी देर तक तैरता रहा, किंतु थोड़ी देर बाद व्यक्ति बैग के साथ नदी की झील में डूब गया। जल पुलिस ने राट के माध्यम से व्यक्ति का झील में काफी खोजबीन की, किंतु उसका कोई पता नहीं चल पाया। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि उक्त व्यक्ति मानसिक रूप से परेशान था। जिसे उसके भाई ने ऋषिकेश से रुद्रप्रयाग अगस्त्यमुनि के लिए वाहन में बैठाया था। किंतु वह श्रीनगर के पास फरासू में वन-वे के समय वाहन रुकने पर वाहन से उतरा और सीधे नदी में छलांग लगा दी। काफी खोजबीन करने के बाद भी उक्त व्यक्ति का पता नहीं चल पाया।