January 31, 2026

बागेश्वर पुलिस ने 150 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ किया एक आरोपी गिरफ्तार

 

बागेश्वर । श्री मणिकांत मिश्रा, पुलिस अधीक्षक  जनपद बागेश्वर द्वारा जनपद में अवैध शराब/मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु समस्त थाना प्रभारियों को अभियान *(नशा मुक्त बागेश्वर)* चलाकर तस्करी करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया है।
उक्त क्रम में श्रीमती संगीता, क्षेत्राधिकारी  बागेश्वर/कपकोट के पर्यवेक्षण में आज दिनांकः 27-11-2020 को श्री डी0आर0वर्मा, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बागेश्वर के निर्देशन में कोतवाली पुलिस टीम एवं उ0नि0 श्री कुन्दन सिंह, प्रभारी एस0ओ0जी0 बागेश्वर के नेतृत्व में एस0ओ0जी0 टीम द्वारा* संयुक्त रूप से बालीघाट तिराहे के पास वाहन चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर संदिग्ध वाहन बुलेरो पिकअप संख्या UK-02-CA-0311 को रोककर वाहन चालक *नारायण सिंह भण्डारी पुत्र श्री तेज सिंह भण्डारी निवासी- तल्ला बिलौना, कोतवाली बागेश्वर उम्र-45 वर्ष* से पूछताछ/वाहन चैक किये जाने पर उक्त के कब्जे से 100 पेटी 8 PM बरमूडा रम व 50 पेटी मैकडवल रम, कुल- 150 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गयी। जिस पर वाहन में रखी गयी 150 पेटी अंग्रेजी शराब के सम्बन्ध में नारायण सिंह कोई भी कागजात नहीं दिखा पाया। मौके पर पुलिस टीम द्वारा अवैध अंग्रेजी शराब के साथ आरोपी नारायण सिंह उक्त को गिरफ्तार कर कोतवाली बागेश्वर में उक्त के विरूद्ध अवैध अंग्रेजी शराब का परिवहन करने पर मु0अ0सं0- 191/20, धारा-60/72 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया तथा मौके पर घटना में प्रयुक्त वाहन बुलेरो को सीज किया गया। उक्त गिरफ्तार आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

पुलिस टीम में उ0नि0 श्री कुंदन सिंह रौतेला प्रभारी एस0ओ0जी0 बागेश्वर उ0नि0 श्री प्रहलाद सिंह कोतवाली , आरक्षी बसन्त पंत , आरक्षी नरेन्द्र गोस्वामी  , आरक्षी गिरीश बजेली , आरक्षी चा0 राजेन्द्र कुमार शामिल हुुुये ।