January 30, 2026

15 फरवरी से रानीखेत सेंटर में सेना भर्ती रैली का आयोजन

 

पिथौरागढ़। सेना में शामिल होकर देश सेवा में अपना योगदान देना चाहते हैं तो तैयार हो जाइए। आगामी नए वर्ष में 15 फरवरी से रानीखेत सेंटर में सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। 15 से 23 फरवरी तक चलने वाली इस भर्ती रैली में सीमांत जनपद पिथौरागढ़ व चपावत जिले के अयर्थी भाग ले सकेंगे। सेना भर्ती कार्यालय पिथौरागढ़ द्वारा भर्ती रैली कार्यक्रम की औपचारिक रूप से घोषणा कर दी गई है। भर्ती निदेशक कर्नल भाष्कर तोमर के मुताबिक यह भर्ती सोल्जर जीडी, सोल्जर तकनीकी, सोल्जर क्लर्क/एसकेटी और सोल्जर ट्रेडमैन के लिए होगी। जिसमें केवल पिथौरागढ़ व चपावत जिले के ही अयर्थी हिस्सा ले पाएंगे। भर्ती में शामिल होने के लिए अयर्थियों को पहले सेना की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.वाइनइंडियनआर्मी.एनआइसी.इन पर आनलाइन पंजीकरण कराना होगा। आनलाइन पंजीकरण 17 दिसंबर से 30 जनवरी 2021 के दौरान करवाना होगा। पंजीकरण ऑनलाइन के अलावा किसी और माध्यम से नहीं किया जा सकता है। 31 जनवरी 2021 के बाद अयर्थी अपना प्रवेश पत्र आनलाइन डाउनलोड कर पाएंगे।

जरूरी अर्हता

सोल्जर जीडी- उम्र साढ़े 17 से 21 वर्ष (एक अक्टूबर 1999 से एक अप्रैल 2003), हाईस्कूल 45 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण व सभी विषयों में 33 प्रतिशत अंक अनिवार्य।

सोल्जर तकनीकी- उम्र साढ़े 17 से 23 वर्ष (एक अक्टूबर 1997 से एक अप्रैल 2003), इंटरमीडिएट (विज्ञान वर्ग) 50 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण व सभी विषयों में 40 प्रतिशत अंक अनिवार्य।

सोल्जर क्लर्क/एसकेटी- उम्र साढ़े 17 से 23 वर्ष (एक अक्टूबर 1997 से एक अप्रैल 2003), इंटरमीडिएट किसी भी वर्ग में 60 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण व सभी विषयों में 50 प्रतिशत अंक अनिवार्य।

सोल्जर ट्रेडमैन- उम्र साढ़े 17 से 23 वर्ष (एक अक्टूबर 1997 से एक अप्रैल 2003), हाईस्कूल पास व सभी विषयों में 33 प्रतिशत अंक अनिवार्य।

 

 

 

 

You may have missed