विद्युत कटौती और पेयजल समस्याओं को लेकर युकां ने किया प्रदर्शन
बागेश्वर। युवा कांग्रेस ने विद्युत कटौती और पेयजल की समस्याओं का समाधान नहीं होने पर तहसील में प्रदर्शन किया। उन्होंने उपजिलाधिकारी योगेंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपा और आपूॢत सुचारू जल्द नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। सोमवार को युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कवि जोशी के नेतृत्व में कांग्रेसी तहसील में एकत्र हुए। उन्होंने नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि पिछले कई दिनों से नगर समेत जिले की विद्युत कटौती बढ़ गई है। जबकि ठिठुरन भरी ठंड पड़ रही है। इससे उपभोक्ताओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि ऊर्जा निगम नगर क्षेत्र में भी आपूॢत सुचारू नहीं कर पा रहा है। इसके अलावा मजियाखेत, कफलखेत, सैंज, पालनीकोट और आदर्श कालोनी में पेयजल का संकट पैदा हो गया है। इस भीषण ठंड में लोगों को प्राकृतिक स्त्रोतों का रुख करना पड़ रहा है। जबकि सरकार हर घर नल से जल की बात कर रही है, लेकिन विभाग सरकार की योजनाओं को पलीता लगा रहे हैं। कहा कि दोनों विभाग सिर्फ कागजों पर दावे पेश कर रहे हैं। लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और है, जिसका खामियाजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि यदि लोगों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित किया गया तो कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करेगी। उन्होंने उपजिलाधिकारीसे ऊर्जा निगम और जलसंस्थान को दिशा- निर्देश जारी करने की मांग की। इस मौके पर अंकुर उपाध्याय, उमेश उपाध्याय, सुनीता टटा, रोहित खैर, रंजीत दास, रंजीत डसीला, गौरव बोरा, भीम कुमार आदि लोग मौजूद थे।