दर्दनाक हादसा: शौच को गये नौ साल के बचे की डंपर से कुचलकर मौत
हल्द्वानी। उत्तराखंड के हल्द्वानी में सोमवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। हल्द्वानी-टनकपुर रोड पर श्मशान घाट के पास गौला गेट के अंदर नदी में डंपर से कुचलकर नौ साल के बचे की मौत हो गई। बचे की मौत की खबर सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं, बचे की मां शव को देखकर बेसुध हो गई। उधर, बचे की मौत के बाद डंपर छोड़कर भाग रहे ड्राइवर को भीड़ ने पकड़ लिया और जमकर पिटाई की। वहीं, डंपर पर पथराव कर उसे छतिग्रस्त कर दिया और टायरों की हवा निकाल दी। इसके बाद कुछ लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। बताया जा रहा है कि बचा मिथुन अपनी बहन के साथ नदी के पास शौच के लिए गया था। तभी वहां तेज रतार डंपर आया और बचे को कुचल दिया। घटना के वक्त बचे के माता-पिता काम पर गए हुए थे। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सैकड़ों लोग मौके पर एकत्र हो गए। बचे की मां शव देखते ही बेहोश हो गई। लोगों ने जैसे तैसे उन्हें संभाला। लोगों का आरोप है कि डंपर चालक ने शराब पी हुई थी। वहीं, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।