बागेश्वर में मकान में आग लगने से एक बकरी की मौत, राजस्व व फायर ब्रिगेड टीम मौके पर
बागेश्वर । उपजिलाधिकारी कांडा से प्राप्त सूचना के अनुसार तहसील कांडा ग्राम खनतोली रावतसेरा में आज दिनांक 22.01.2021 प्रातः 8बजे श्री भीम राम पुत्र तेज़ राम के आवासीय मकान में अज्ञात कारणों से आग लग जाने के कारण एक बकरी की मृत्य हो गयी है । सूचना मिलते ही मौके पर राजस्व टीम ,पुलिस,फायर ब्रिगेड टीम पहुँची। आग के कारण प्रभावित परिवार का राशन, गैस सिलेंडर ,बिस्तर आदि समान नष्ट हो गया है। किसी प्रकार की जनहानि की कोई सूचना प्राप्त नही है।