January 11, 2025

जुमलों और झूठे आश्वासनों से ऊब गई जनता : मोहन खेड़ा


रुद्रपुर ।   कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी मोहन खेड़ा ने शनिवार को जगतपुरा, पहाड़गंज, आदर्श इदिरा बंगाली कॉलोनी की कई बस्तियों एवं एलायंस कॉलोनी में समर्थकों के साथ जनसंपर्क किया। इस दौरान नुक्कड़ सभाओं में प्रत्याशी खेड़ा ने कहा कि जुमलों और झूठे आश्वासनों से जनता ऊब गई है। उन्होंने कहा कि पिछले दस सालों में रुद्रपुर शहर विकास के मामले में पिछड़ गया है। आरोप लगाया कि विकास सिर्फ भाजपा के नेताओं और जनप्रतिनिधियों का हुआ है। उन्होंने सभी से कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील की। वहीं चुनाव प्रचार के दौरान जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा ने कहा कि भाजपा को आईना दिखाने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि पिछले दस वर्षों से विकास की योजनाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही हैं। इस बार अगर भ्रष्टाचारियों को सबक नहीं सिखाया तो आने वाले पांच साल तक पछताना पड़ेगा। इस दौरान महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा, महिला कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष मीना शर्मा, सौरभ चिलाना, परिमल राय, अनिल शर्मा, ममता रानी आदि मौजूद रहे।