December 24, 2024

घास काटने गई एक और महिला को आदमखोर गुलदार ने बनाया शिकार, एक महीने में क्षेत्र के 3 महिलाओं को बनाया निवाला 2 किये गम्भीर घायल

पिथौरागढ़। देवलथल क्षेत्र में आदमखोर गुलदार ने घास काटने गई एक और महिला को मौत के घाट उतारकर इलाके में दहशत फैला दी। घटना सोमवार अपराह्न करीब तीन बजे आगर गांव के जंगल में उस वक्त हुई जब बकरी को बचाने दौड़ी महिला को देख आदमखोर हमलावर हो गया। क्षेत्र में सिर्फ सवा महीने के भीतर गुलदार ने तीन महिलाओं को मौत के घाट उतार डाला और दो महिलाओं को गंभीर रूप से घायल कर दिया है। घटनाक्रम के अनुसार देवलथल से लगे आगर गांव निवासी सीमा देवी (40) पत्नी शंकर राम सोमवार सुबह बकरियों को लेकर घास काटने जंगल गई थी। तभी गुलदार ने बकरी पर हमला कर दिया। सीमा बकरी को गुलदार के चंगुल से छुड़ाने उसके पीछे दौड़ी, जिससे बौखलाए गुलदार ने पलटकर सीमा पर ही हमला कर दिया। चीख-पुकार सुनकर कुछ दूरी पर घास काट रहीं महिलाएं घटनास्थल की तरफ दौड़ी और पत्थरों से हमला कर गुलदार भगा दिया। लेकिन तब तक गंभीर रूप से जमी सीमा ने दम तोड़ दिया। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुयालय भेजा। सीमा के चार बचे हैं, जबकि पति 12 साल से लापता बताया जा रहा है।
आदमखोर गुलदार को मारने के लिए शिकारी लगातार जंगल में कांबिंग कर रहे हैं। आदमखोर गुलदार को मारने के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं।
-नवीन चन्द्र पंत, एसडीओ वन विभाग पिथौरागढ़