December 23, 2024

लो जी अब पहाड़ में वाटर ए टी एम का मजा: नगर पालिका ने बौराड़ी में किया वाटर एटीएम शुरू

नई टिहरी। नगर पालिका ने बौराड़ी में वाटर एटीएम शुरू कर दिया है। आम लोगों को इससे पीने का पानी कम दामों में सुलभ हो पायेगा। डीएम इवा श्रीवास्तव व पालिकाध्यक्ष सीमा कृषाली ने वाटर एटीएम की शुरुआत पूजा-अर्चना के साथ ही। इस मौके पर डीएम ने कहा कि आम लोगों को वाटर एटीएम लगने से सस्ता पेयजल सुलभ होगा। लगभग पौने सात लाख की लागत से पालिका ने बौराड़ी चौक पर वाटर एटीएम बनाकर आम लोगों से पेयजल की व्यवस्था की है। पालिकाध्यक्ष सीमा कृषाली ने कहा कि पीने का पानी आम लोगों की मूलभूम जरूरत है। जिसका ध्यान रखते हुये आम लोगों को महंगा पानी नहीं पीना पड़ेगा। एक रूपये आधा लीटर, 2 रुपये में एक लीटर और10 रुपये में 6 लीटर पीने का शुद्ध पानी मिलेगा। नई टिहरी के चौराहों पर आम लोगों को पीने के पानी के जूझना पड़ता था। जिसके कारण उन्हें 20 रुपये लीटर महंगा पानी बाजारों से लेना पड़ता था, लेकिन वाटर एटीएम लगने से अब लोगों को कम दाम में पीने का शुद्ध पानी आसानी से मिलेगा। इस मौके पर ईओ राजेंद्र सजवाण, शिबू सजवाण, निर्मला, अनीता, सतीश, प्रदीप, विजय आदि मौजूद रहे।