September 17, 2024

कुमाऊँ कमिश्नर की समीक्षा बैठक, बागेश्वर में दिए सिटी बस चलाने के निर्देश

बागेश्वर ( आखरीआंख समाचार ) स्थानीय नागर निकाय निर्वाचन को शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराये जाने के लिए निर्वाचन से जुड़े सभी कार्मिकों को निभ्र्ाीकता के साथ कार्य करना होगा यह निर्देश आयुक्त कुमाऊॅ मण्डल राजीव रौतेला ने आज कलैक्ट्रेट में अधिकारियों को दिये। उन्होंने चुनाव कार्य में सावधानी पूर्वक कार्य करने के साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा दिये गये निर्देशों का कड़ार्इ से पालन करने को कहा।
आयुक्त ने जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक लेते हुए सभी अधिकारियों को कहा कि अपने-अपने विभागों के निर्माणाधीन कार्यों को इच्छाशक्ति के साथ गुणवत्ता पूर्वक समय सीमा के अन्तर्गत पूर्ण करना सुनिश्चित करें कार्यों में किसी प्रकार की ढ़िलार्इ न बरती जाय। गुणवत्ता में कमी पार्इ जाने पर सम्बन्धित अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जायेगी। उन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा, विद्युत, वन, सड़क, पेयजल, कृषि, पशुपालन, उद्यान, उद्योग, ग्रामोद्योग, पंचायतीराज, युवा कल्याण, समाज कल्याण, पर्यटन, लोनिवि, जलनिगम, मत्स्य, उरेडा, सेवायोजन आदि विभागों के अधिकारियों के साथ विभागवार समीक्षा की। तथा सभी अधिकारियों को कहा कि अपने भ्रमण के दौरान जिस ग्राम पंचायत में भी आपका निरीक्षण होता है उस क्षेत्र में जो भी सरकारी संस्था जैसे प्रार्इमरी विद्यालय, आगनबाड़ी केन्द्र, स्वास्थ्य केन्द्र जो भी हो उसका अवश्य निरीक्षण करना सुनिश्चित करेंगे।
कुमाऊॅ आयुक्त राजीव रौतेला ने जनपद में बढ़ते बाघ के आतंक को देखते हुए प्रभागीय वनाधिकारी को कड़े निर्देश दिये है कि ग्रामीण क्षेत्रों एवं शहरी क्षेत्रों में वन विभाग के भूमि में हो रहे झाड़ियों को तत्काल काटना सुनिश्चित करें तथा जिस क्षेत्र में बाघ दिखार्इ देते है उस क्षेत्र में पिंजरा लगाने को कहा और जो 03 रैस्क्यू टीम बनार्इ गयी है वे निरंतर बाघों पर पैनी नजर बनाये रखते हुए बाघों को पकड़ने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के बढ़ते बाघ के आतंक से निजात दिलाने के लिए आम जनता को बाघ से बचने के लिए जागरूक करने को कहा। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि प्रत्येक चिकित्सालय में सभी आवश्यक दवार्इयॉ उपलब्ध रहे तथा सभी डॉक्टर पूर्ण मनोयोग के साथ आने वाले लोगों का उपचार करें तथा 108 एम्बुलेंस सेवाओं को भी 24X7 घण्टे मर्इ चालक के साथ ड्यूटी पर तैनात रहे ताकि कही जाने की सूचना प्राप्त होते हुए तत्काल एम्बुलेंस भेजने के निर्देश दिये। तथा पर्यटन विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि पर्यटकों को आधारभूत सुविधायें मुहैया कराने हेतु ठोस कार्ययोजना तैयार करने को कहा। शिक्षा विभाग की समीक्षा में मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि बच्चों को समान्तर एवं गुणात्मक शिक्षा दिये जाने हेतु जनपद के सभी प्रधानाचार्यों एवं प्रधानाध्यापकों को कड़े निर्देश जारी करते हुए विद्यालयों को निरंतर निरीक्षण करना सुनिश्चित करें तथा जनपद के उत्कृष्ठ विद्यालय के सम्बन्ध में बालिका इण्टर कालेज पाये व मॉडल प्रार्इमरी स्कूल कपकोट के प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कर उन्हें भेजने के निर्देश दिये। लोनिवि एवं पीएमजीएसवार्इ के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनपद में अपने-अपने मोटरमार्गों का निरीक्षण करते हुए उन्हें दूरस्त मोटरमार्ग बनाये तथा निर्माणाधीन मोटरमार्गों को समय से पूर्ण करना सुनिश्चित करें तथा खतरे वाले स्थानों पर सार्इनबोर्ड स्थापित करने के निर्देश दिये। उन्होंने जनपद में बढ़ती आबादी को देखते हुए नगर क्षेत्र में एक सीटी बस लगाने को भी कहा। उन्होंने पशुपालन विभाग की समीक्षा के दौरान कहा कि गाय, भैंस, बकरी एवं भेड़ पालन करने के लिए किसानों को अधिक से अधिक जागरूक करें ताकि उनकी आमदनी को बढ़ाया जा सके। उद्यान विभाग की समीक्षा के दौरान उद्यान अधिकारी तेजपाल सिंह ने बताया कि जनपद में 79 पालीहाउस बने है जिनमें कृषकों के द्वारा विभिन्न प्रकार के सब्जी उत्पादन का कार्य किया जा रहा है वर्तमान में भी जो किसान पालीहाउस बनाना चाह रहे है उन्हें पालीहाउस दिये जा रहे है जिसमें मा0 आयुक्त ने संतोष व्यक्त किया। कार्यदायी संस्था आर.र्इ.एस. के अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जो भी निर्माण कार्य किये जा रहे है उसमें गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाय गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कमी न हो। इसलिए किये जा रहे निर्माण कार्यों का निरंतर मानिटरिंग करना सुनिश्चित करेंगे। विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए अधि0अभि0 बी0एन0पाण्डेय ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों तथा शहरी क्षेत्र में निरंतर विद्युत आपूर्ति की जा रही है जिसमें उन्होंने जीर्णशीर्ण विद्युत पोल को बदलने तथा झूलते हुए तारों को यथाशीघ्र ठीक करने के निर्देश दिये। आबकारी विभाग की समीक्षा करते हुए आबकारी, पुलिस, राजस्व आपस में संयुक्त रूप से अवैध तरीके से शराब की बिक्री करने वालों पर निरंतर छापेमारी करने के निर्देश दिये। पंचायतीराज विभाग की समीक्षा करते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि जनपद में कुल 416 ग्राम पंचायतें थी जिसमें 10 ग्राम पंचायतों के नगरपालिका क्षेत्र में आने के कारण जनपद में अब कुल 406 ग्राम पंचायत है। जिनमें राज्य वित्त एवं चौदवें वित्त से धनराशि प्राप्त होती है उस धनराशि से ग्राम पंचायतों में विभिन्न निर्माण कार्य किये जाते है तथा जनपद में कुल 319 पंचायतघर भी बने है जिसमें मा0 आयुक्त ने कहा कि ग्राम पंचायतों में पंचायतघरों को सही रखने के लिए पंचायतघरों में पेयजल, विद्युत, नेटवर्क सुविधा उपलब्ध कराते हुए पंचायत घरों में राजस्व उपनिरीक्षक, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी व एएनएम को महीने में रोस्टर के अनुसार पंचायतघरों में तैनाती कराने को कहा। ताकि पंचायत घरों के देखरेख के साथ-साथ आम जनता को भी कार्य करने में सुविधा प्रदान हो सके। बैठक में जिलाधिकारी रंजना राजगुरू, पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी एस.एस.एस.पांगती, अपर जिलाधिकारी राहुल कुमार गोयल, संयुक्त मजिस्ट्रेट कपकोट नरेन्द्र भण्डारी, उप जिलाधिकारी बागेश्वर राकेश चन्द्र तिवारी, गरूड़ सुन्दर सिंह, काण्डा रिंकु बिष्ट, जिला विकास अधिकारी के.एन.तिवारी सहित जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।