हरीश चंद्र कांडपाल बागेश्वर के प्रेक्षक नियुक्त
बागेश्वर ( आखरीआंख समाचार ) उपजिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी राहुल कुमार गोयल ने प्रेस विज्ञप्ति के जरिये अवगत कराया है कि राज्य निर्वाचन आयोग उत्तराखण्ड ने नागर स्थानीय निकायों के सामान्य निर्वाचन-2018 हेतु जनपद बागेश्वर हेतु हरीश चन्द्र काण्डपाल अधिशासी निदेशक उत्तराखण्ड ग्राम्य विकास संस्थान रूद्रपुर को प्रेक्षक के रूप में तैनात किये गये है जो 15 नवम्बर, 2018 को अपने तैनाती स्थान जनपद बागेश्वर पहुंचगें। किसी प्रकार कि जानकारी के लिए उनके मोबार्इल नम्बर 9412924001 पर सम्पर्क कर सकते है।