पूर्व सीएम हरीश रावत ने किया मौन उपवास
देहरादून। पूर्व मुयमंत्री हरीश रावत ने माल्टा उत्पादकों व नंदप्रयाग-घाट मोटर मार्ग चौड़ीकरण की मांग के समर्थन में शुक्रवार को मौन उपवास किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि समस्या का समाधान किया जाए नही तो वह सचिवालय या मुयमंत्री आवास पर उपवास करेंगे। वहीं उन्होंने गाजीपुर में बैठे किसान आंदोलन के नेता राकेश टिकैत सहित पंजाब के किसान व प्रमुख कांग्रेस नेताओं से किसान आंदोलन के संबंध में अपनी एकजुटता किसानों के साथ प्रदर्शित करने के संबंध में फोन पर बात की है।