आम आदमी पार्टी की जोरआजमाइश शुरू
देहरादून ( आखरीआंख समाचार ) आम आदमी पार्टी की ओर से वार्ड नं. 70 लक्खीबाग से पार्षद प्रत्याशी शिखा गुप्ता के समर्थन में जन-समर्थन रैली का आयोजन किया गया। सहारनपुर चैक स्थित शिवाजी धर्मशाला से शुरू होकर वार्ड के प्रमुख मार्गों से गुजरी।
जन-समर्थन रैली के दौरान अपार जनसमूह को संबोधित करते हुये आप की पार्षद प्रत्याशी शिखा गुप्ता ने कहा कि लक्खीबाग वार्ड का विकास करने में पूर्ववर्ती कांग्रेस व भाजपा पार्षद पूरी तरह से नाकाम साबित हुये हैं। इनके निकम्मेपन व गैरजिम्मेदाराना रवैये के कारण वार्ड में मूलभूत सुविधायें बद से बदतर स्थिति में हैं।
उन्होंने कहा कि उनके द्वारा पार्षद बनते ही लक्खीबाग वार्ड की सभी जनसमस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर किया जायेगा। वार्ड में टूटी नाली-सड़कों का पुर्ननिर्माण, सुचारू व नियमित रूप से सफाई व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, मलिन बस्तियों में सार्वजनिक शौचालय व नगर निगम के प्राथमिक विद्धालय की व्यवस्था, स्वास्थय सुविधाओं हेतु डिस्पेंसरी की व्यवस्था पर विशेष रूप से फोकस किया जायेगा। विदित हो कि पूर्व में आप की पार्षद प्रत्याशी शिखा गुप्ता के प्रयासों द्वारा वार्ड की दरभंगा बस्ती में मोबाईल शौचालय स्थापित करवाये गये हैं। इस अवसर पर पूर्व प्रदेश संचालन समिति अध्यक्ष नवीन पिरशाली, पूर्व प्रदेश संगठन मंत्री उमा सिसौदिया, प्रदेश पदाधिकारी राव नसीम अहमद मध्यदून जिलाउपाध्यक्ष विपिन खन्ना, मसूरी विधानसभा अध्यक्ष विनोद बजाज, श्यामलाल नाथ, पूर्व जिला मीडिया प्रभारी सुधीर पन्त, धीरेन्द्र कुमार, संदीप जैन, रूपेश गुप्ता, रिषभ जैन, सद्गाम राव, नईम राव आदि सहित सैकड़ों कार्यकर्तागण व वार्डवासी मौजूद रहे।