December 12, 2024

बागेश्वर में 14.88 ग्राम स्मैक के साथ तीन युवक गिरतार

बागेश्वर गरुड़ ।  जिले को नशामुक्त बनाने के अभियान को आगे बढ़ाने में कोतवाली पुलिस और बैजनाथ पुलिस को एक और सफलता मिली है। 14.88 ग्राम स्मैक के साथ पुलिस ने तीन युवकों को पकड़ा है। कोतवाली में रविवार को मामले का खुलासा करते हुए एसपी अमित श्रीवास्तव ने यह दावा किया है। एसपी के अनुसार कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान बिलौना पुल के पास 25 साल के मनोज सिंह धपोला पुत्र नंदन सिंह धपोला निवासी बिलोना के पास से 2.59 ग्राम स्मैक बरामद की। इसके अलावा बैजनाथ थाना पुलिस ने 19 साल के मोहित कनोली उर्फ एमके पुत्र मनोज सिंह निवासी नान कन्यालीकोट कपकोट तथा 22 साल के नीरज हरडिय़ा पुत्र पृथ्वीराज हरडिय़ा निवासी कठायतबाड़ा बागेश्वर को स्मैक के साथ गिरतार किया है। दोनों के पास से 12.29 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। तीनों के पास से 14.88 ग्राम स्मैक बरामद हुई है।