सोशल मीडिया में वायरल हो रही तस्वीरों पर बोली आाार्य महामण्डलेश्वर
हरिद्वार । किन्नर अखाड़े की आाार्य महामण्डलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने कहा है कि जिसे ाी उनके बारे में जानना हो वह उनकी लिखी हुई किताबें पढ़े। सोशल मीडिया में वायरल हो रही अपनी तस्वीरों के संबंध में पत्रकारो से बात करते हुए आाार्य महामण्डलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने कहा कि सत्य ही सनातन है। उनका अतीत ाी सत्य था और वर्तमान ाी सत्य है। उन्होंने कहा कि उनके बारे जानना है तो उनकी लिखी किताब ‘मी हिजड़ा मी लक्ष्मी’ और ‘रेड लिपस्टिक मैन इन माय लाइफ’ को पढ़ें। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो के संबंध में उन्होंने कहा कि उनकी पहले की सारी फोटो इंटरनेट पर मौजूद हैं। जिन्हें हटाने की उन्होंने काी कोशिश ाी नहीं की। उनका अतीत ाी सत्य था, वर्तामन ाी सत्य है और आगे का जीवन ाी सत्य ही रहेगा। उन्होंने कहा कि किन्नर अपना पहले का इतिहास मिटा कर नया इतिहास लिखना ााहते हैं। समाज को ाी उनके विषय में अपना दृष्टिकोण बदना ााहिए। किन्नरों के लिए एक नई जिंद्गी की आस में एक नया रास्ता निकालना होगा। सत्य ही सबसे बड़ा धर्म है। इसीलिए किन्नर अखाड़े का गठन कर सत्य सनातन धर्म की ध्वजा को लेकर आगे ालने की कोशिश कर रहे हैं।