December 22, 2024

कुंभ के साथ ये भी : पुलिस ने किया होटल में चल रहे देह व्यापार व शराब के धंधे का भण्डाफोड़  – सात कॉलगर्ल, होटल मैनेजर व कर्मचारी सहित कुल नौ लोगों को गिरतार

हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने होटल में देह व्यापार के साथ अवैध रूप से शराब बेचे जाने के धंधे का भण्डाफोड़ करते हुए सात कॉलगर्ल, होटल मैनेजर व कर्मचारी सहित कुल नौ लोगों को गिरतार किया है। छापामारी के दौरान होटल के काऊंटर से अंग्रेजी शराब की बोतलें व पव्वे भी बरामद हुए हैं। गिरतार कॉलगर्ल में छह हरिद्वार तथा एक चण्डीगढ़ की रहने वाली है। कोतवाली प्रभारी अमजरजीत सिंह ने बताया कि श्रवणनाथ नगर चित्रा टाकीज वाली गली स्थित एक होटल में देह व्यापार व अवैध शराब का धंधा संचालित होने की मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम के साथ छापामारी की गयी। छापे के दौरान होटल के रिसेप्शन काऊंटर से अंग्रेजी शराब की 6 बोतलें व 13 पव्वे बरामद हुए। होटल के कमरों से देह व्यापार के लिए बुलायी सात कालगर्ल को पकड़ा गया। उनके कब्जे से अश्लील व आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है। इस पर होटल मैनेजर सतीश दत्त निवासी चमोली व सूरज निवासी विष्णुघाट को भी गिरतार कर लिया गया। पूछताछ में गिरतार महिलाओं ने बताया कि होटल मालिक व मैनेजर द्वारा उन्हे देह व्यापार के लिए बुलाया जाता है। देह व्यापार व आबकारी अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में मायापुर चौकी प्रभारी संजीत कण्डारी, एसआई लक्ष्मी मनोला, कांस्टेबल मुकेश डिमरी, कैलाश, संजीव राणा, प्रदीप व महिला कांस्टेबल आंचल मनवाल शामिल रहे।