December 23, 2024

दर्शकों के बीच आ रहा हॉलीवुड मशाला

देहरादून ( आखरीआंख समाचार ) भारती एयरटेल का डीटीएच आर्म, एयरटेल डिजिटल टीवी एवं भारत के अग्रणी कंटेंट हाउस, जाॅप नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड ने आज इनोवेटिव चैनल – हाॅलिवुड मसाला के लाॅन्च के लिए हाथ मिलाए। यह चैनल प्रीमियम हाॅलिवुड मूवीज़ का हिंदी में डब किया गया संग्रह पेश करेगा। अपनी तरह का यह पहला चैनल ग्राहकों को हिंदी में हाॅलिवुड ब्लाॅकबस्टर मूवीज़ देखने का मौका देगा।
यह एड-फ्री सेवा एयरटेल डिजिटल टीवी के चैनल सं. 188 पर केवल 45 रु. प्रतिमाह में मिलेगी। यह चैनल विविध शैलियों, जैसे एक्शन, काॅमेडी, रोमांस, स्काई-फाई, ड्रामा एवं हाॅरर शैलियों में ग्राहकों की पसंद की फिल्में दिखाएगा। एयरटेल डीटीएच के ग्राहक अब लोकप्रिय हाॅलिवुड मूवीज़ जैसे दा विंसी कोड, सोशल नेटवर्क, द स्मफ्र्स, बैटमैन वर्सेस सुपरमैन, द एडवेंचर्स आॅफ टिनटिन आदि हिंदी में देख सकते हैं। जाॅप नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड की डायरेक्टर, उर्वी अग्रवाल ने कहा, ‘‘हमें हाॅलिवुड मसाला लाॅन्च करने की खुशी है। यह सेवा हमारे देश के सबसे बड़े डीटीएच प्रदाता, एयरटेल डिजिटल टीवी जैसे प्लेटफाॅर्म पर प्रीमियम हाॅलिवुड ब्लाॅकबस्टर मूवीज़ दिखाएगी। यह सेवा भारत में हर आयुवर्ग के ग्राहकों पर केंद्रित है, जो अपनी पसंद की हिंदी भाषा में हाॅलिवुड मूवीज़ देखना पसंद करते हैं।’’
भारतीय एयरटेल की प्रोडक्ट मैनेजर – डीटीएच, रिचा कालरा ने कहा, ‘‘एयरटेल पर ग्राहकों की खुशी सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है और हम उनका जीवन बेहतर बनाने के निरंतर नए रास्ते तलाशते हैं।