मतगणना सुचारू संचालन को अल्मोड़ा पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था, चलेगा सघन चैकिंग अभियान
अल्मोड़ा ( आखरीआंख समाचार ) नगरपालिका अल्मोड़ा, नगर पंचायत चिलियानौला (रानीखेत), भिकियासैण व द्वाराहाट में हुए मतदान की दिनाॅक- 20.11.2018 को होने वाली मतगणना को शान्ति एवं सकुशल कराने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा जनपद में हो रही 04 मतगणना केन्द्रों की सुरक्षा की सम्पूर्ण जिम्मेदारी पुलिस राजपत्रित अधिकारी को प्रदान करते हुए निर्देशित किया गया है कि मतगणना केन्द्रों पर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की गहनता से चैकिंग कराई जाय तथा कोई भी व्यक्ति ज्वलनशील सामग्री, इलैक्ट्रोनिक सामग्री मोबाइल, कैमरे आदि, धारधार वस्तु, तरल पदार्थ एवं बैग इत्यादि न ले जा सके। मतगणना केन्द्रों की सुरक्षा हेतु 03 लेयर (आउटर कार्डन, मिडिल कार्डन, इनर कार्डन) की सुरक्षा प्रणाली का प्रयोग किया गया है तथा 307 पुलिस अधि0/कर्मचारीगण तैनात किये गये हैं एवं मतगणना केन्द्रों के बाहर बैरियर बनाये गये है जिनमें अलग से पुलिस बल तैनात किया गया है । और यातायात पूर्ण रूप से व्यवस्थित रहे इसके लिये यातायात पुलिस लगाया गया है जो निम्न स्थानों पर मुस्तेद रहेंगे।
राजकीय इन्टर कालेज अल्मोडा़- पुलिस उपाधीक्षक- 01, निरीक्षक- 01, उ0नि0- 18, हे0का0-02, का0-73, म0का0-29 कुल- 124ं ,स्व0 जयदत्त रा0महा विद्यालय रानीखेत- पुलिस उपाधीक्षक- 01, निरीक्षक- 01, उ0नि0- 13, हे0का0-02, का0-44, म0का0-11 कुल- 72 , रा0का0इ0कालेज द्वाराहाट- पुलिस उपाधीक्षक- 01, उ0नि0- 11, हे0का0-05, का0-39, म0का0-08 कुल- 64, तहसील भवन सभागार भिक्यिासैण- पुलिस उपाधीक्षक- 01, उ0नि0- 08, हे0का0-05, का0-27, म0का0-06 कुल- 47 फ़ोर्स का बृहद इन्तजाम किया गया है।