लौबांज के दुकानदारों ने की सड़क डामरीकरण कराने की मांग तेज
बागेश्वर। गरुड़-कौसानी मोटर मार्ग का चौड़ीकरण कार्य कछुवा गति से चल रहा है। डंपिग जोन नहीं होने से मलबा आदि सड़क किनारे डंप किया जा रहा है। इससे लौबांज क्षेत्र के दुकानदारों सहित आम जन को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। धूल से जहां स्वास्थ पर विपरीत असर पड़ रहा है वहीं, सामान भी खराब होने लगा है। दुकानदारों ने सड़क पर डामरीकरण कराने की मांग तेज कर दी है। ग्राम प्रधान लौबांज मंजू अल्मिया के नेतृत्व में गुरुवार को ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में उनकी ओर से कहा गया है कि गरुड़-कौसानी मोटर मार्ग में चौड़ीकरण का कार्य काफी धीमी गति से चल रहा है। ठेकेदार के पास डंपिग जोन भी नहीं है। चौड़ीकरण के काम से निकलने वाली मिट्टी, मलबा और पत्थर सड़क किनारे ही डंप किए जा रहे हैं। लौबांज क्षेत्र स्थानीय गांवों का मुय बाजार है। सड़क के दोनों तरफ दुकानें हैं। दिनभर वाहन चलते हैं और धूल उड़ती है। इससे लोगों के स्वास्थ पर विपरीत असर पड़ रहा है। बचे, बुजुर्ग, महिलाएं आदि धूल से परेशान हैं। पूर्व प्रधान मनोहर सिंह अल्मिया ने कहा कि ठेकेदार से सड़क में शीघ्र डामरीकरण कराने की मांग की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। स्थानीय दुकानदार अर्जुन चिलवाल, दीपू गढ़यिा, अंबादत्त मिश्रा, तारा दत्त मिश्रा, नवीन सिंह, कुंदन कुंवर, विशन दत्त पंत, समीर अहमद, बहादुर प्रसाद, किशन चिलवाल, जगदीश दोसाद, रमेश कुमार आदि ने कहा कि यदि धूल से शीघ्र निजात नहीं दी गई तो वे उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।