December 23, 2024

आमने- सामने नहीं हो पाये कमलनाथ और ज्योतिरादित्य

दमोह विधानसभा उपचुनाव में अंबेडकर जयंती के दिन आज 14 अप्रैल को भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष तथा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का रोड शो होने वाला था और उसमें दोनों का आमना सामना होने की संभावना थी। लेकिन कोरोना संक्रमण की भयावहता को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया का रोड शो निरस्त हो गया। कमलनाथ ने कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन के समर्थन में दमोह में एक प्रभावी रोड शो किया। इससे पूर्व उन्होंने बाबा साहब अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। शिवराज पूरे दिन कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने तथा इंजेक्शन और ऑक्सीजन की सुनिश्चित उपलब्धता हो सके इसके लिए मशक्कत करते रहे।  शिवराज ने यह स्वीकार करते हुए कि बेकाबू कोरोना से प्रदेश के हालात विकट हैं तथा इंजेक्शन भेजने के लिए हेलीकॉप्टर का भी उपयोग करेंगे। जितना संभव हो सकता है हरसंभव प्रयास शिवराज कर रहे हैं और उम्मीद की जानी चाहिए कि एक-दो दिन में हालात कुछ बेहतर होंगे तथा ऑक्सीजन की कमी भी दूर हो जाएगी।
भले ही सिंधिया से कमलनाथ का सामना ना हुआ हो लेकिन उन्होंने बिकाऊ बनाम टिकाऊ का मुद्दा जोरशोर से उठाते हुए कहा कि कोरोना महामारी के बीच यह उपचुनाव  आप सभी पर थोपा हुआ चुनाव है। यह चुनाव तय करेगा कि भविष्य में दमोह किस तरह की राजनीति चाहता है । दमोह के मतदाता ईमानदारी की पवित्र राजनीति चाहते हैं या फिर सौदेबाजी की राजनीति चाहते हैं। कमलनाथ ने दमोह के मतदाताओं से आग्रह किया कि 17 अप्रैल को मतदान करते समय भले ही आप कमलनाथ का साथ ना दें और कांग्रेस उम्मीदवार अजय टंडन का साथ ना दें लेकिन सच्चाई का साथ जरूर दें। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि दमोह के लोग बिकाऊ की राजनीति नहीं करते हैं इसलिए वह अवश्य ही सच्चाई का साथ देंगे। पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव भी आज कमलनाथ के साथ दमोह गए थे, वे वहां पर आज और कल जनसंपर्क कर कांग्रेस उम्मीदवार अजय टंडन के लिए वोट मांगेंगे। आज अरुण यादव ने दमोह विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मराहार एवं जमुनिया हजारी में कार्यकर्ताओं की बैठक ली। अब भाजपा की ओर से पूरा मोर्चा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सांसद विष्णु दत्त शर्मा संभाल रहे हैं। 15 अप्रैल को शाम तक चुनाव प्रचार किया जा सकेगा तथा मतदान दल में शामिल अधिकारी और कर्मचारी 16 अप्रैल को मतदान केंद्रों के लिए रवाना होंगे।
*कोरोना नियंत्रित करने मशक्कत करते शिवराज*
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह स्वीकार करते हुए कि बेकाबू कोरोना से हालत विकट हैं दावा किया कि सरकारी अस्पतालों में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी नहीं है तथा केवल निजी अस्पतालों में इंजेक्शन की जो कमी है उसे पूरा करेंगे। शिवराज ने कहा कि रेमडेसिविर इंजेक्शन भेजने के लिए हेलीकॉप्टर का उपयोग करेंगे  अभी 21000 इंजेक्शन प्राप्त हो चुके हैं और कल 15 अप्रैल को 12 हजार इंजेक्शन और मिल जाएंगे। आक्सीजन का इंतजाम अभी भी कठिन चुनौती बना हुआ है तथा 14 अप्रैल को 280 मीट्रिक टन आक्सीजन की उपलब्धता थी। गुजरात से प्रतिदिन 120 मेट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति बिना बाधा के हो रही है। इस मामले में केंद्र सरकार मध्य प्रदेश को सहयोग कर रही है और जरूरत पड़ी तो राउरकेला और भिलाई से मालगाड़ी से आक्सीजन की  सप्लाई की जाएगी। इसकी कमी को दूर करने के लिए राज्य सरकार ने उज्जैन, शिवपुरी, सिवनी और खंडवा में आक्सीजन कंसंट्रेटर यूनिट लगाई है तथा चार और जिलो में आक्सीजन कंसंट्रेटर यूनिट लगेंगे, आक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनें भी मिलना शुरू हो गया है। शिवराज ने जनता से पहले मांगी माफी, फिर बोले मास्क पर करूंगा और सख्ती तथा जनता मास्क अवश्य लगाए।ग्रामीण और शहरवासी अनावश्यक घरों से बाहर ना निकलें। शिवराज ने कहा कि संकट के समय में मैं 24 घंटे प्रदेश की जनता के हित में सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए संकल्पबद्ध हूं। आज दौरा निरस्त कर कोरोना रोकथाम के प्रयासों को सुनिश्चित कर रहा हूं. ऑक्सीजन टैंकर कहीं लेट होता है तो मेरी सांस फूलने लगती है प्रशासनिक अधिकारियों के साथ टैंकर को ट्रैक करने की जानकारी भी प्राप्त करता हूं। केंद्र सरकार का पूरा सहयोग प्राप्त हो रहा है।
*विश्नोई का ट्वीट और सरकार की घेराबंदी*
पूर्व मंत्री भाजपा के वरिष्ठ विधायक अजय विश्नोई के प्रदेश में ऑक्सीजन के उपयोग को लेकर आज के ट्वीट पर शिवराज सरकार की घेराबंदी करते हुए कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने आरोप लगाया है कि इससे सरकार की ऑक्सीजन खरीदी में घोटाले का संकेत मिलता है  इसलिए सरकार को खरीदी की मात्रा खपत और स्टॉक की जानकारी देना चाहिए। उन्होंने कहा कि अजय विश्नोई ने अपने एक ट्वीट में सरकार के ऑक्सीजन खपत के आंकड़ों पर  गंभीर सवाल उठाते हैं, उनकी गहन जांच होनी चाहिए। गुप्ता ने कहा कि विश्नोई ने अपने ट्वीट में बताया है कि महाराष्ट्र में 50 हजार मरीजों पर प्रतिदिन 457  टन ऑक्सीजन की खपत होती है तो मध्यप्रदेश में मात्र 5 हजार मरीजों पर 732 टन ऑक्सीजन क्यों खर्च हुई ? विश्नोई का बयान ऑक्सीजन खरीदी में हुए किसी बड़े घोटाले के संकेत दे रहा है। इसकी जांच होनी चाहिए। गुप्ता ने मांग की कि सरकार सच्चे आंकड़ों के आधार पर महामारी से निपटने की योजना बनाये।
*और अंत में………..*
कांग्रेस के तीन विधायकों जीतू पटवारी, पीसी शर्मा और कुणाल चौधरी ने आज ऑक्सीजन की कमी को लेकर 2 घंटे का सांकेतिक धरना  मिंटो हाल याने पुरानी विधानसभा परिसर में  दिया। जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री से सत्य बोलने का आग्रह करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि मेरा मुख्यमंत्री असहाय हो चुका है, आप मध्य प्रदेश को ऑक्सीजन दिलवा दो ताकि लोगों की सांसे चल सकें। हम आपके साथ है। यह बात मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष, मीडिया प्रभारी और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने भोपाल स्थिति गांधी जी की प्रतिमा के नीचे खाली ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा और विधायक कुणाल चौधरी के साथ बैठकर सत्याग्रह करते हुए कही। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अपील करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी अच्छे दिन ला दो, सांसे दिलवा दो। तीनों विधायक अपने कंधों पर खाली सिलेंडर रखकर परिसर के अंदर महात्मा गांधी की प्रतिमा तक गए।